Uganda NEWS: भारत और चीन जैसे देश लंबे समय तक जनसंख्या विस्फोट के कारण चर्चा में रहे. अब भारत इस मामले में चीन को पीछे छोड़ चुका है. भारत में लंबे समय तक 'बच्चे दो ही अच्छे' जैसा परिवार नियोजन अभियान चलाया गया. कई राज्यों ने ऐसी नीतियां बनाई हैं कि दो से ज्यादा बच्चे होने पर सरकारी नौकरी में प्राथमिकता नहीं दी जाती.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच नाइजीरिया के एक शख्स ने 10 या 20 नहीं, बल्कि 102 बच्चे पैदा किए. इतने ज्यादा बच्चों के कारण वह उनके नाम तक भूलने लगा. इस समस्या को हल करने के लिए उसने एक रजिस्टर बनाया, जिसमें उसने सभी बच्चों के नाम लिख रखे हैं.


ये भी पढ़ें: बिना बनियान-कमीज के रचाई शादी, पत्नी ने छोड़ा साथ; 50 साल से शर्ट पहनने से किया इनकार, जानें अनोखी कहानी
 


12 बीवियों से 102 बच्चे


अगर आपको लगता है कि कहानी यहीं खत्म हो गई, तो जरा इसे आगे पढ़ें. यह शख्स सिर्फ 102 बच्चों का पिता ही नहीं, बल्कि 578 नाती-पोतों का दादा और नाना भी है. इस बात का खुलासा खुद उसने मीडिया के सामने किया.  यह मामला युगांडा के पूर्वी हिस्से के मूकीजा गांव का है, जहां 70 वर्षीय मुसा कसेरा रहते हैं. मुसा का कहना है कि इतने बड़े परिवार का पालन-पोषण करना अब उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है. भुखमरी के हालातों के बीच उनका घर चलाना एक बड़ी चुनौती बन गया है.  सोशल मीडिया पर उनकी यह कहानी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. मुसा का यह अनोखा परिवार जनसंख्या नियंत्रण की अहमियत को भी उजागर करता है.


 



 


मूसा के पास कुल 20-30 घर हैं


मूसा का कहना है कि इतने बड़े परिवार को पालना आसान नहीं है. उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और कई बार भोजन की कमी भी हो जाती है. मूसा का परिवार युगांडा के पूर्वी हिस्से में मूकीजा गांव में रहता है. उनके पास कुल 20-30 घर हैं, जहां उनका पूरा परिवार रहता है. सोशल मीडिया पर मूसा और उनके परिवार की कहानी वायरल हो गई है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.


ये भी पढ़ें: आदिपुरुष के राम सिया राम गाने पर कपल का प्री-वेडिंग फोटोशूट हुआ वायरल, वीडियो ने छू लिया दिलों को
 


17 साल में हुई पहली शादी आज है 102 बच्चे 


मुसा कसेरा की पत्नियों से हुए बच्चों की औसत संख्या निकालें तो वह हर महिला से कम से कम 8 या 9 बार पिता बने हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब बच्चों की संख्या बढ़ने से रोकना मुश्किल हो गया, तो मुसा ने अपनी पत्नियों को गर्भनिरोधक गोलियां देना शुरू कर दिया.  मुसा ने अपनी पहली शादी 1972 में की थी, जब वह केवल 17 साल के थे. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक 12 महिलाओं से शादी की. हालांकि, मुसा ने कभी भी इस बारे में गंभीरता से नहीं सोचा कि इतने बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा, और उनका पेट कैसे भरेगा.