`हीरोपंती` करने वाले शख्स को UP Police ने सिखाया सबक, ट्वीट कर लिखा- करोगे सड़क पे स्टंट तो हम करेंगे हंट
UP Police Video: यूपी पुलिस द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में युवक को अपनी कार की खिड़की के बाहर बेसबॉल का बल्ला पकड़े देखा जा सकता है. वह शख्स वाहन चलाते (Stunt Video) समय ऐसा कर रहा है.
Noida Stunt Video: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने नोएडा में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) चलाते हुए स्टंट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में युवक को अपनी कार की खिड़की के बाहर बेसबॉल का बल्ला पकड़े देखा जा सकता है. वह शख्स वाहन चलाते (Stunt Video) समय ऐसा कर रहा है. घटना के प्रकाश में आने के बाद, यूपी पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और इसे नोएडा सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन (Noida Police Station) ले जाया गया.
शख्स को सड़क पर हीरोपंती करनी पड़ी भारी
जैसे ही वीडियो शुरू होता है, उसमें एक शख्स को महिंद्रा थार गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी और वाहन चालक की छानबीन की और पकड़ में आने के बाद गाड़ी को जब्त कर लिया गया. बाद में, वाहन ड्राइवर को को सलाखों के पीछे देखा जा सकता है जो अपने किए के लिए माफी मांग रहा है. युवक ने यह भी कहा कि वह दोबारा ऐसा स्टंट कभी नहीं करेगा. यूपी पुलिस (UP Police) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'करोगे सड़क पे स्टंट तो हम करेंगे हंट, गाड़ी होगी जब्त होगे हवालात में शंट.'
देखें वीडियो-
यूपी पुलिस ने कुछ इस अंदाज में लिया एक्शन
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ऐसे लोगों को चेताया है, जो लोग सड़क पर अपनी गाड़ियों से स्टंट करते हैं. पिछले कई दिनों नोएडा की सड़कों पर लोगों द्वारा स्टंट वीडियो करते हुए देखा गया है. नोएडा पुलिस भी ऐसे लोगों की छानबीन कर रही है, जो लगातार सड़कों पर स्टंट कर रहे हैं. यूपी पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. युवाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए इंटरनेट ने यूपी पुलिस की सराहना की. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'नोएडा की सड़कों पर दबंग बनने का अच्छा समय नहीं है. अगर स्टंट करते हैं तो नोएडा पुलिस निश्चित रूप से आपको सबक सिखाएगी.'