नई दिल्ली: देश के अमीर भिखारियों की खबरें (Indian Beggar) आप पहले भी कई बार पढ़ चुके होंगे. घर-घर दरवाजा खटखटाकर, सड़क किनारे या मंदिरों के बाहर लोटा पकड़े हुए नजर आने वाले भिखारी दिखने में भले ही गरीब लगते हैं लेकिन असल में होते नहीं हैं (Indian Beggar Richest). इनकी अमीरी के किस्से कई बार काफी हैरान कर देते हैं. इन दिनों महाराष्ट्र का एक लखपति भिखारी (Maharashtra Millionaire Beggar) वायरल सुर्खियों (Viral News) में है.


बैग खोने पर भिखारी ने ली पुलिस की मदद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक, महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के बीड में पर्ली का रहने वाला एक भिखारी वैजनाथ मंदिर (Vaijnath Mandir) के बाहर रोजाना बैठकर भीख मांगता है. उसका नाम बाबूराव नायकवाडे है. मंदिर आने वाले या वहां से गुजरने वाले लोग उसे रोजाना कुछ न कुछ सामान या रुपये देते हैं. वह कई साल से उसी इलाके में भीख मांग रहा है. वह लोगों से मिले रुपयों को एक बैग में इकट्ठा करता है. लेकिन सोमवार को उसका बैग खो गया था. बैग ढूंढने के लिए उसने पुलिस की मदद ली थी.


यह भी पढ़ें- Video: कुत्ते को मारना चाहता था लात, चलती ऑटो से मुंह के बल गिरा ड्राइवर


रकम जानकर चौंकी पुलिस


पुलिस स्टेशन (Police Station) में भिखारी को आया देख पर्ली स्टेशन में तैनात पुलिसवाले चौंक गए थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि भिखारी (Indian Beggar) किस चीज की शिकायत दर्ज कराने आया है. इस पर पुलिस ने उससे पूछा कि आखिर उस बैग में ऐसा क्‍या था, जो वह उसे खोज रहा है. इसके बाद बाबूराव ने पुलिस को बताया कि उस बैग में उसके 1 लाख 72 हजार 290 रुपये हैं. यह सुनकर पुलिसवालों के कान खड़े हो गए.


यह भी पढ़ें- Video: जब लुटेरे और दुकानदार करने लगे मजेदार बातें, ऐसी असली लूट कभी नहीं देखी होगी


हरकत में आई पुलिस को मिला बैग


भिखारी की बात सुनकर पहले तो पुलिसवालों (Police) को यकीन नहीं हुआ लेकिन बाबूराव के लगातार रोने पर वे लोग हरकत में आ गए थे. करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को बाबूराव का बैग रामनगर टांडा के पास एक जगह पर मिल गया था.


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें