Trending Photos
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बिना मतलब के ही पंगा लेकर खुद फंस जाते हैं. कुछ ऐसी एक घटना एक शख्स के साथ हुई जब वह एक कुत्ते को मारने के चक्कर में खुद ही मुंह के बल गिर जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दूसरों को नुकसान पहुंचाने के चक्कर में शख्स खुद को ही परेशानी में डाल दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र स्थित पुणे के पिंपरी- चिंचवड़ का है. यहां, आवार कुत्ते को लात मारने के चक्कर में व्यक्ति चलते ऑटो से गिर पड़ा. दरअसल, सड़क पर कुत्ता खड़ा था. उसी समय सड़क पर एक ऑटो आ रहा था. ऑटो में बैठे ड्राइवर ने कुत्ते को मारने के लिए जैसे ही पैर बाहर निकाला उसका बैलेंस बिगड़ा और वह बुरी तरह से सड़क पर गिर गया. व्यक्ति की स्पीड इतनी तेज थी कि ऑटो डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया.
अब कया जरूरत थी चलती ओटो से कुत्ते को लात मारने की???pic.twitter.com/NvP93KhuDk
—(@Dharmeshnk_) May 19, 2021
इस भयानक हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग व्यक्ति के पास आए और उसे उठने में मदद करने लगे. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर को गंभीर चोट आई. इस वीडियो पर यूजर्स सतरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा- ‘तुरंत ही कार्यवाही हो गई ,भगवान की अदालत में ,कोई वकील नहीं ,तारीख नहीं’