नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सांप पकड़ने वाली संस्था ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल में जमीन के अंदर छिपे एक सांप की तस्वीर (Snake Photo) साझा की है. इस तस्वीर (Viral Photo) ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तस्वीर में एक सांप छिपा हुआ है लेकिन ज्यादातर लोग इसे ढूंढ नहीं पाए हैं. ऐसे में यह तस्वीर एक पहेली (Snake Puzzle) भी बन गई है.


तस्वीर बनी पहेली, ज्यादातर लोगों ने मानी हार


सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स (Sunshine Coast Snake Catchers) नाम की ऑस्ट्रेलियाई संस्था ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर 'स्पॉट द स्नेक संडे' (Spot The Snake) कैप्शन के साथ एक तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर अपने आप में एक पहेली बन गई है, जिसे यूजर्स ने सुलझाने की खूब कोशिश की है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'SNAKE SUNDAY स्पॉट करें! आइए देखते हैं आप इसे कैसे देखते हैं. सांप का नाम बताने वाले को बोनस प्वाइंट मिलेंगे.'


यह भी पढ़ें- फिल्मों में नजर आ चुके Famous Elephant की Heart Attack से हुई मौत, शोक में डूबे फैंस


उन्होंने यह भी लिखा, 'देश में गर्मी अपनी चरम सीमा पर है, ऐसे में सांपों के मूवमेंट के लिए यह बेहद व्यस्त सप्ताह है.'