Trending Photos
नई दिल्ली. हर साल 14 फरवरी (14 February) को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इसे प्यार करने वालों का दिन माना जाता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार (Love Proposal) करते हैं और अपने पार्टनर (Partner) के साथ घूमते-फिरते हैं. पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) खूब धूमधाम से मनाया जाता है.
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर आगरा (Agra) के सेंट जोंस कॉलेज (St.John’s College) का अजीबोगरीब लेटर खूब वायरल (Viral Letter) हो रहा है. इस लेटर को पढ़कर किसी की हंसी छूट गई तो किसी को बेहद गुस्सा आ गया. जानिए, आखिर कॉलेज के लेटर में ऐसा क्या लिखा है.
यह भी पढ़ें- China से सामने आया अनोखा मामला, Airport पर सामान ज्यादा हुआ तो इस तरीके से किया कम
VIDEO
सेंट जोंस कॉलेज के लेटरहेड (Letter Head) पर लिखे इस वारयल पोस्ट (Viral Post) में लिखा है- ‘14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) तक कम से कम एक ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) जरूर बना लें. आपको सुरक्षा कारणों से ऐसा करना होगा. कॉलेज में अकेली लड़की का प्रवेश वर्जित होगा या फिर ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो दिखाने के बाद ही कॉलेज में एंट्री दी जाएगी. सिर्फ प्यार बांटिए.'
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए इस लेटर में सेंट जोंस कॉलेज (St.John's College, Agra) के एसोसिएट डीन प्रो.आशीष शर्मा द्वारा निर्देश दिए गए थे. उनके निर्देश के मुताबिक, कॉलेज की द्वितीय व अंतिम वर्ष की छात्राओं को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे तक ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) बनाना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- 6 साल के पांडे जी को करनी है शादी, बातें सुन आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
सेंट जोंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.एस पी सिंह ने नोटिस जारी कर कहा- कॉलेज में प्रो. आशीष शर्मा नाम के कोई प्रोफेसर ही नहीं हैं. यह लेटर फर्जी है और जिसने भी यह काम किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक और घटिया हरकत है.