Social Media पर वायरल हुआ Bike Accident Video, Helmet से बची युवक की जान
रोड पर बरती गई जरा सी लापरवाही भी कई बार काफी घातक साबित हो जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बाइक एक्सीडेंट का वीडियो (Bike Accident Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए.
नई दिल्ली: दुनियाभर में ट्रैफिक (Traffic Rules) के लिए कुछ नियम-कायदे बनाए गए हैं. स्पीड (Speed Limit) से लेकर सीट बेल्ट (Seat Belt) और पैसेंजर्स की संख्या तक पर उन्हें लागू किया जाता है. बड़े शहरों में हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ड्यूटी लगाई जाती है और सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) इंस्टॉल किए जाते हैं. उसके बावजूद एक्सीडेंट (Accident) के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर एक एक्सीडेंट का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
बाइक एक्सीडेंट ने सभी को किया हैरान
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो (Bike Accident Video) शेयर किया है. इस वीडियो ने सभी को चौंका दिया है. वीडियो में बाइक चलाता एक शख्स नजर आ रहा है, जो अचानक से सड़क किनारे मौजूद किसी बिल्डिंग की दीवार से टकरा जाता है. यह सब इतना अचानक से हुआ कि एक बार में तो किसी को समझ ही नहीं आया.
हेलमेट ने बचाई जान
इस वीडियो को देखकर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह एक्सीडेंट युवक के स्टंट (Bike Stunt) की वजह से हुआ या वह वाकई में पिलर की ओर ध्यान नहीं दे पाया था. 5 सेकेंड के इस वीडियो को सड़क के सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड किया गया है. सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. सभी का मानना है कि युवक की जान सिर्फ हेलमेट (Helmet) की वजह से ही बची है.
यह भी पढ़ें- 30 सेकेंड से भी कम समय में मछली ने दिखाए ऐसे करतब, सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो देखकर ही भिड़ंत की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह वीडियो हेलमेट का महत्व और रोड सेफ्टी रूल्स (Road Safety Rules) समझाने के लिए काफी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) के कमेंट में लोग हेलमेट लगाने के महत्व की बात कर रहे हैं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने भी वीडियो के कैप्शन में लिखा- ड्राइव करें, उड़ान न भरें.. हेलमेट पहनें, लापरवाही न करें.