Trending Photos
नई दिल्ली: आम जिंदगी से जरा भी हटकर चीजें सोशल मीडिया (Social Media) पर तुरंत वायरल हो जाती हैं. पशु-पक्षियों आदि की दुनिया इंसानों की दुनिया से बिल्कुल अलग बेशक होती है लेकिन कई मायनों में कुछ चीजें एक सी भी होती हैं. उनमें भी इमोशंस होते हैं, वे भी खुश और उदास होते हैं, खेलते-कूदते हैं, लड़ते-झगड़ते हैं और आपस में रेस भी लगाते हैं. सोशल मीडिया पर डॉल्फिन फिश (Dolphin Fish) का यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
डॉल्फिन फिश (Dolphin Fish) को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. लोग उनके करतबों को देखने का इंतजार करते हैं. आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू (IAS Officer Supriya Sahu) ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो इतना वायरल (Viral Video) हो रहा है कि कुछ ही घंटों में इसे लगभग ढाई हजार लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में डॉल्फिन फिश पानी में कलाबाजियां (Water Adventure) करती हुई नजर आ रही हैं.
Sea lions surfing, playing in huge waves near Santa Barbara. Incredible nature and a reminder to protect,conserve, preserve this treasure. Credits- Ryan Lawler. #wednesdaywisdom #nature pic.twitter.com/bmLJ9YOQZM
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) March 2, 2021
आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू के कैप्शन के अनुसार, इस वीडियो को सांता बारबरा (Santa Barbara) में शूट किया गया है. पानी के अंदर की गई इन कलाकारियों (Water Adventure) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मछली जल की रानी होती है. इस वीडियो में प्रकृति के करिश्मे साफतौर पर नजर आ रहे हैं और यह हमारे लिए इस बात का रिमाइंडर है कि हमें इस खजाने को हमेशा संभालकर रखना होगा.
यह भी पढ़ें- मात्र 5 सेकेंड के वीडियो में हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप, यकीन न हो तो तुरंत देखिए
इस वीडियो में 3 डॉल्फिन फिश (Dolphin Fish) नजर आ रही हैं. ये तीनों ही लहरों के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि जैसे ये आपस में कोई रेस लगा रही हैं, खेल रही हैं या यूंही मस्ती कर रही हैं. इनके इस खेल में लहरों का भी काफी अहम रोल है. इनके हर गोते के साथ उठती-गिरती लहरें देखकर लग रहा है कि जैसे वो भी इनके खेल में शामिल हों. ये किसी हॉलीवुड फिल्म के इफेक्ट्स जैसा लग रहा है.
हमें उम्मीद है कि डॉल्फिन फिश (Dolphin Fish) की ये कलाबाजियां आपको भी बहुत पसंद आईं होंगी.