नई दिल्ली: ग्लोबल हो चुकी दुनिया (Global World) में हर कोई देश-दुनिया की अच्छी-बुरी आदतों और संस्कृति (Culture) को अपना रहा है. दुनिया को एक सूत्र में पिरोने में कला (Art) और खान-पान का काफी बड़ा रोल होता है. अगर हम अपने खान-पान में चाऊमीन-मंचूरियन जैसी चीनी डिशेज (Chinese Food) शामिल कर सकते हैं तो भला वे हमारे संगीत (Indian Music) को कैसे छोड़ देते? इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर बताइए कि आपको चीनी सिंगर (Chinese Singer) की आवाज कैसी लगी.


चीन के रियलिटी शो में दिखी भारत की झलक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया है. ट्विटर (Twitter) पर वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) किसी चीनी रियलिटी शो (Chinese Reality Shows) का लग रहा है. इसमें चीन की एक महिला प्रतिभागी भारत का लोकप्रिय गाना 'आंखें खुली हों या बंद' गा रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड के इस गाने (Bollywood Song) ने रियलिटी शो (Reality Show) की महफिल लूट ली. सभी जजेस (Reality Show Judge) भी इसे भरपूर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.



चीन ने लिया ये कैसा बदला


आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन (Video Caption) भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- बदला.. चीनी हमारे म्यूजिक के साथ वही कर रहे हैं, जो हमने उनके खान-पान से साथ किया. इसके साथ उन्होंने Indian Noodles, Indian Chowmein और Chinese Music जैसे हैशटैग (Hashtag Foods) शेयर किए हैं. इस वीडियो को अब तक 14 बार रीट्वीट (Retweet) किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें- आधी रात को हुए हादसे ने उड़ा दी सबकी नींद, तस्वीर देखकर दहल जाएगा दिल


लोगों ने किए गजब कमेंट


इस वायरल वीडियो (Viral Video) पर गाने की तरह ही कमेंट भी मजेदार आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मंचूरियन ही बना डाला. वहीं, दूसरे ने लिखा कि चीन में भारतीय संगीत का जलवा देखकर मजा आ गया. आप भी वीडियो देखकर इस पर अपनी राय जरूर बताएं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO