Dog Playing Volleyball: इंटरनेट पर हर रोज ना जाने कितने वीडियोज वायरल (Viral) होते रहते हैं. इनमें से कुत्तों के वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है. कुछ लोगों ने तो अपने पालतू कुत्ते (Pet Dogs) के नाम से भी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया हुआ है. इस वीडियो में कुत्ते की मस्ती कई लोगों को खूब अच्छी लग रही है. अगर आप भी एक डॉग लवर (Dog Lover) हैं तो आप भी इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद करेंगे. वीडियो में एक कुत्ते को कुछ लोगों के साथ वालीबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खूब की उछल-कूद


इस वीडियो में दो लड़कियां, एक शख्स और एक कुत्ते के साथ वालीबॉल (Volleyball) खेल रही हैं. सोचने वाली बात तो ये है कि सारा अटेंशन कुत्ते ने अपनी तरफ खींच लिया. कुत्ता इतने बेहतरीन तरीके से खेल (Playing) रहा था कि लोग कु्त्ते के फैन बन गए. पहले आप भी सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग (Trending) इस वीडियो को जरूर देखें...



अच्छे से खेला वालीबॉल


कुत्ते ने अपने पार्टनर का पूरा-पूरा साथ दिया और बॉल (Ball) गिरने से रोकता रहा. दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का चलता है लेकिन आखिर में बॉल कुत्ते और शख्स की तरफ गिर जाती है. भले ही गेम (Game) में कुत्ता एक पॉइंट हार गया हो लेकिन वायरल वीडियो से लाखों लोगों के दिल को जीत रहा है. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में मानो हार्ट वाले इमोजी की बाढ़ ही आई हुई है. 


वीडियो हुआ वायरल


महज कुछ ही सेकेंड का ये वीडियो लोगों को खूब एंटरटेन (Entertain) कर रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों (Social Media Users) ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) देते दिखाई दिए. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर