Wedding Video: दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर ही किए Push-Ups, फिटनेस के प्रति दिखी दीवानगी
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक यूनीक वेडिंग वीडियो वायरल (Viral Wedding Video) हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पुश अप्स (Bride Groom Push Ups Video) करते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शादी का बेहद यूनीक वीडियो (Uniique Video) वायरल हुआ है (Viral Video). इसमें कोई शक नहीं है कि आज-कल की जेनरेशन अपनी फिटनेस (Fitness) को लेकर काफी सजग है. लेकिन दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) की इस जोड़ी जैसी दीवानगी आपने शायद ही कहीं देखी हो. इस अलग तरह के वीडियो (Wedding Video) को मिक्सड रिएक्शन मिल रहे हैं लेकिन इससे नजर हटा पाना मुश्किल है.
स्टेज पर ही चल पड़ा जिम
सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के कई तरह के वीडियो (Wedding Video) अपलोड किए जाते हैं. हर वीडियो में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है. थीम वेडिंग (Theme Wedding) और डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) के इस जमाने में कई लोग शादी में भी अपने पैशन (Passion) की झलक दिखा देते हैं. इस वायरल वेडिंग वीडियो (Viral Wedding Video) में फिटनेस फ्रीक (Fitness Freak) दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर ही एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं.
पुश-अप्स से बदला शादी का समां
अब तक आपने ऐसे कई वीडियो (Weird Video) देखे होंगे, जिनमें दूल्हा-दुल्हन का अंदाज कुछ अलग नजर आ रहा होगा. इस यूनीक वेडिंग वीडियो (Unique Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर हैं और दोनों वहीं पुश-अप्स (Bride Groom Push Ups Video) करके दिखा रहे हैं. अपनी शादी में वे सभी को हमेशा फिट रहने का मैसेज दे रहे हैं. अपने ब्राइडल लहंगे में दुल्हन और शेरवानी में दूल्हा इस तरह से पुश-अप्स करते हुए आइडियल कपल लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मंडप के नीचे लड़ने लगी दुल्हन, शादी छोड़ भाग गया दूल्हा; देखिए Video
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो (Wedding Video) को अब तक लगभग 60 हजार लोग देख चुके हैं. जहां कुछ लोगों को यह कपल और उनका फिट रहने का आइडिया बहुत पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शादी के मौके पर इस तरह के मजाक करना गलत है.