Wedding called offin UP: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक शादी का जश्न अचानक मातम में बदल गया जब दूल्हे ने 'थोड़ा सा' ड्रिंक कर लिया. दूल्हा तोताराम अपनी बारात लेकर पहुंचा था, लेकिन शराब के नशे में लड़खड़ाने लगा. यह देख कर दुल्हन पक्ष नाराज हो गया और शादी की सभी रस्में अधूरी रह गईं. कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया, जिससे घंटों पंचायत चली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचायत का फैसला और हंगामा
शादी की रस्में चल ही रही थीं कि दूल्हे की हालत देखकर दुल्हन भड़क उठी. मामले को शांत करने के लिए फौरन पंचायत बुलाई गई, जिसमें यह तय हुआ कि दूल्हे पक्ष को 90 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर देने होंगे. इस फैसले के बाद, तोताराम और उनके पिता को छोड़ा गया, लेकिन तब तक बारात बिना शादी के ही वापस लौट चुकी थी.


दूल्हे की सफाई, 'थोड़ा सा मैटर हो गया'
तोताराम ने कहा कि 'बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, उसी चक्कर में मैटर गंभीर हो गया.' शादी टूटने का गम इतना गहरा था कि दूल्हे ने वापस लौटते वक्त फिर से शराब का सहारा लिया. लोगों का कहना है कि अगर शादी के बाद ये बात सामने आती तो मामला और भी गंभीर हो सकता था.


गांव में चर्चा का विषय बनी शादी
यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. लोग हैरान हैं कि शादी सिर्फ 'थोड़ी सी पीने' की वजह से टूट गई. दूल्हा तोताराम फिर भी शांत और धैर्यवान नजर आया और पूरे मामले को मजाकिया अंदाज में लिया. प्रधानजी पैसे का इंतजाम करने गए हैं, लेकिन दुल्हन तो अब हाथ से निकल चुकी है.