नई दिल्ली: Wedding Video: आज-कल भारतीय घरों में कलीरे की रस्म (Kaleera Ceremony) काफी आम हो गई है. इस रस्म में दुल्हन (Bride Video) शादी से पहले अपने हाथों में पहने हुए कलीरों को अपनी सहेलियों और बहनों पर तोड़ती है. जिसके ऊपर भी कलीरे गिर जाते हैं, माना जाता है कि उसकी शादी भी जल्द ही होगी. सोशल मीडिया (Social Media) पर कलीरे की रस्म (Kaleera Ceremony Viral Video) का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है.


दुल्हन ने सहेलियों के साथ किए मजे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दुल्हन का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Bride Video) में दुल्हन बारी-बारी से अपनी सहेलियों को जमीन पर बैठाकर उन पर कलीरे तोड़ रही है. जिस पर कलीरे नहीं टूटते हैं तो दुल्हन दोबारा कोशिश करती है. वेडिंग वीडियो (Wedding Video) देखकर साफ पता चल रहा है कि दुल्हन और उसकी सहेलियां इस खूबसूरत रस्म को खूब एंजॉय कर रही हैं.



दुल्हन के चेहरे पर दिखी हंसी


शादी की रस्मों वाले इस वीडियो (Viral Video) में दुल्हन के चेहरे की खुशी देखने लायक है. उसके चेहरे पर ब्राइडल ग्लो (Bridal Glow) के साथ ही इन रस्मों की शरारत भी खूब नजर आ रही है. दुल्हन के साथ ही उसकी सहेलियां भी काफी खुशी से इन यादगार पलों को एंजॉय कर रही हैं. हर बार कलीरे टूटने पर दुल्हन बच्चों की तरह चहकने लग जाती है.


यह भी पढ़ें- पति-पत्नी ने उड़ाया एक-दूसरे का मजाक, ताबड़तोड़ जवाब देकर की बोलती बंद


शादी का लगेगा नंबर


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 44 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हर किसी को यह प्यारा वीडियो खूब पसंद आ रहा है. कलीरे की रस्म अब काफी पॉपुलर हो चुकी है और लोग खुद को उससे आसानी से रिलेट कर लेते हैं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें