नई दिल्ली: ज्यादातर परिवारों में शादी से पहले लड़का और लड़की, दोनों की मर्जी पूछी जाती है. सगाई से पहले होने वाले दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) और उनके परिजन कई बार मुलाकात भी कर लेते हैं ताकि एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ सकें. लेकिन कुछ परिवारों में अभी भी बिना मर्जी के शादी करने का चलन है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहे वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन का अंदाज (Bride Video) देखकर इस बात को समझा सकते हैं.


दुल्हन ने दिखाए गजब नखरे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video) पर एक वेडिंग वीडियो (Wedding Video) धूम मचा रहा है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में पूरी करने के बाद डिनर करने के लिए बैठे हुए हैं. शादी के बाद पहले डिनर में आमतौर पर दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को अपने हाथों से पहला निवाला खिलाते हैं. वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहा दूल्हा भी कुछ वही कर रहा था लेकिन दुल्हन ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए.



कैमरे के सामने फेरा मुंह


वीडियो (Wedding Video) में आप देख सकते हैं कि दूल्हा चम्मच से इडली का टुकड़ा तोड़कर दुल्हन को खिलाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन दुल्हन ने बिना कुछ बोले अपना मुंह फेर लिया. ऐसा लग रहा है कि जैसे दुल्हन की शादी जबरदस्ती करवाई गई हो या वो किसी बात से दूल्हे से नाराज है. हालांकि, इसके बावजूद दूल्हा बस मुस्कुराता रहा.


यह भी पढ़ें- स्टेज पर हुई दूल्हे की पिटाई, सेहरा उतारकर दुल्हन की बहनों ने किया बहुत बुरा हाल


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 51 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट में ज्यादातर लोगों का कहना है कि यह शादी दुल्हन की मर्जी के बिना हुई है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें