Viral Video: सड़क पर अचानक लड़ने लगीं दो महिलाएं, मुश्किल से बची जान
Advertisement
trendingNow1964797

Viral Video: सड़क पर अचानक लड़ने लगीं दो महिलाएं, मुश्किल से बची जान

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर दो महिलाओं की 'कैट फाइट' (Cat Fight) का वीडियो जबरदस्त वायरल (Women Fighting Viral Video) हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो किसी फिल्म शूटिंग (Movie Shooting) का हिस्सा लग रहा है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: महिलाओं की लड़ाई (Women Fight) कई बार मोहल्ले के साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर भी चर्चा का विषय बन जाती है (Viral News). अब तक आपने हॉस्टल या पीजी में रूम शेयर कर रहने वाली लड़कियों की 'कैट फाइट' (Cat Fight) तो खूब देखी होगी, लेकिन यह वीडियो जरा अलग है. इसमें बड़ी उम्र की दो महिलाएं सड़क पर लड़ाई कर रही हैं. उन्हें देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी. देखिए वायरल वीडियो (Viral Video).

  1. सड़क पर लड़ने लगीं महिलाएं
  2. झाड़ू से हुई एक की पिटाई
  3. लोगों ने घेरकर एंजॉय किया शो

झाड़ू लेकर आईं सड़क पर

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर लड़ाई के वीडियो (Fight Video) बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं (Women Fighting Viral Video). ज्यादातर मामलों में लड़ाई का कोई कारण नहीं पता होता है लेकिन उसके बावजूद लोगों का इंटरेस्ट उनमें जरूर बन जाता हैे. इस वायरल वीडियो में 2 महिलाएं आपस में लड़ रही हैं. एक के हाथ में सींक वाली झाड़ू है और वह उसी से दूसरी महिला पर निशाना साध रही है.

लोगों ने की बचाने की कोशिश

जिस महिला के हाथ में झाड़ू है, वह दूसरी महिला पर काफी भारी साबित हो रही है. दूसरी वाली महिला सिर्फ खुद को बचाने की कोशिश में लगी हुई है. आस-पास खड़े लोग दोनों को लड़ते हुए देख रहे हैं. तभी वहां तीसरी महिला की एंट्री होती है. उसके साथ एक बच्ची भी है. वह महिला उन दोनों को अलग करके शांत वाली महिला को अपने गले से लगाकर संभालती है.

यह भी पढ़ें- बेटे को मिली बाप की गलती की सजा, मां ने पीट-पीट कर किया ऐसा हाल

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कमेंट कर रहे लोगों का कहना है कि यह उन्हें किसी फिल्म की शूटिंग (Movie Shooting) का हिस्सा लग रहा है. वहीं, कुछ का कहना है कि महिलाएं ओवरएक्टिंग (Overacting) कर रही हैं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news