Wedding Video: शादी में दूल्हे ने मेहमानों के सामने कर दी ऐसी अजीब हरकत, दुल्हन हो गई शर्मिंदा
Shocking News: एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक दूल्हे की हरकतें चर्चा का विषय बन गई हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @not_a_creative_mind नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.
Bride Groom Video: शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए बहुत खास होता है. इस दिन हर कोई उत्साहित होता है और खुशियां बांटता है. लेकिन कभी-कभी उत्साह में कुछ ऐसा हो जाता है, जो दुल्हन को असहज महसूस करवा सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक दूल्हे की हरकतें चर्चा का विषय बन गई हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @not_a_creative_mind नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में दूल्हा शादी के मंच की सीढ़ियों पर भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान दुल्हन सीढ़ियों पर खड़ी हैं, जहां उन्हें "जयमाला" समारोह के लिए आना था.
यह भी पढ़ें: बेटे को मिला 3 लाख रुपये की पोर्न मूवी का ऑफर, उसकी मां का रिएक्शन हुआ वायरल
दुल्हन के ऊपर साफा डालकर किया डांस
दूल्हा खुशी में इतना डूबा हुआ था कि उसने अपनी दुल्हन को आगे बढ़ने से रोक दिया. दूल्हा "सपने में मिलती है" गाने की धुन पर नाचते हुए अपनी पगड़ी का कपड़ा उठाता है और उसे अपनी और दुल्हन की सिर पर ढक देता है. इस हरकत से सभी मेहमान सोचते हैं कि शायद ये दोनों एक-दूसरे को किस करने वाले हैं. लेकिन कुछ ही समय बाद दुल्हन कपड़े के अंदर से बाहर निकल आती हैं, और ऐसा लगता है कि वह इस स्थिति से थोड़ी शर्मिंदा हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर महिला बॉस ने अपने एम्प्लाई को दिया इतना महंगा गिफ्ट, देखते ही आंख में भर आए आंसू
वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा है कि ऐसे मजाक करने पर आमतौर पर दूल्हे को बुरी तरह से सामना करना पड़ता है. एक यूजर ने लिखा, “हमारे यहां ऐसे काम करने पर बारात वालों को सजा मिलती है.” वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि दुल्हन इस हरकत से परेशान नजर आ रही हैं. एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “ईश्वर दुल्हन को इस आदमी के साथ जीवन बिताने की ताकत दे.” वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कई चर्चाएं हो रही हैं. लोगों का मानना है कि शादी के मौके पर इस तरह की हरकतें कभी-कभी असहजता पैदा कर सकती हैं.