पावरी गर्ल की तरह छाए दूल्हा-दुल्हन, करोड़ों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Video) को 1 करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन ने `पावरी गर्ल` (Pawri Girl) वाले ट्रेंड को कॉपी किया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादियों के वीडियो (Wedding Video) की धूम देखने लायक होती है. भारतीय शादियों (Indian Weddings) की रौनक दुनियाभर में मशहूर है. कुछ दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) काफी क्रिएटिव होते हैं और उनकी क्रिएटिविटी उनकी शादी तक में झलकती है. वहीं, कुछ दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में भी ट्रेंड (Wedding Trend) के साथ बने रहने की पूरी कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंडी दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो जबरदस्त वायरल (Trendy Bride Groom Viral Video) हो रहा है.
दूल्हा-दुल्हन ने की मजेदार पार्टी
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम एक शादी का मजेदार रील्स वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Wedding Video) में नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हन मस्त होकर अपनी शादी एंजॉय कर रहे हैं. सिर्फ यही नहीं, दोनों काफी ट्रेंडी हैं और ट्रेंड में रहना भी बखूबी जानते हैं. यहां तक कि अपनी शादी वाले दिन भी दोनों 'पावरी गर्ल' (Pawri Girl) वाला ट्रेंड नहीं भूले.
करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
यह वायरल वीडियो (Viral Video) 'दुल्हनिया वेडिंग स्टोरीज' नामक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को अब तक 1 करोड़ 9 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. वीडियो में दुल्हन कह रही है- यह मैं हूं, यह मेरा दूल्हा है और यहां हमारी पावरी चल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तानी की एक लोकप्रिय ब्लॉगर (Pakistan Blogger) का पावरी वीडियो (Pawri Video) काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ने उसी ट्रेंड को कॉपी किया है.
यह भी पढ़ें- दुल्हन ने पहनी पुराने मास्क से बनी ड्रेस, एक पल के लिए भी नजरें हटाना मुश्किल
लोगों को भाया दुल्हन का स्वैग
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो (Viral Video) काफी वायरल हो रहा है. सभी को दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) का गजब स्वैग बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ने शादी की कुछ खास झलकियां दिखाई हैं.