कैलकुलेटर में MC, MR, M+ और M- जैसे बटनों का क्या होता है मतलब?
Calculator Buttons: कैलकुलेटर का प्रयोग आमतौर पर प्लस (+), माइनल (-), मल्टीप्लाई (x) और डिवाइड (÷) करने के लिए करते हैं. प्रतिशत निकालने के लिए भी कुछ हद तक कैलकुलेटर का इस्तेमाल होता है. लेकिन बहत कम लोग होंगे जो इनके अलावा कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं.
Calculator Buttons Meaning: कैलकुलेटर का प्रयोग सभी ने कभी न कभी किया ही होगा. अब मोबाइल में ही कैलकुलेटर की सुविधा मिलने मूल कैलकुलेटर की जरुरत कुछ कम जरूर हुई है लेकिन बनी हुई है.
कैलकुलेटर का प्रयोग आमतौर पर सबसे ज्यादा प्लस (+), माइनल (-), मल्टीप्लाई (x) और डिवाइड (÷) करने के लिए करते हैं. प्रतिशत निकालने के लिए भी कुछ हद तक कैलकुलेटर का इस्तेमाल होता है. लेकिन बहत कम लोग होंगे जो इनके अलावा कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं. कैलकुलेटर में कई तरह के बटन होते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल अधिकांश लोग नहीं करते.
कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते वक्त आपकी नजर m+, m-,mr और mc बटन पर जरूर पड़ती होगी लेकिन क्या आपने इनका प्रयोग कभी किया या आप जानते हैं कि ये बटन किसलिए होते हैं. वैसे आप अगर अपने आस-पास कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों से इन बटनों के बारे में पूछेंगे तो ज्यादा संभावना इसी बात की है कि कोई भी आपको सही जवाब न दे सके. आज हम आपको इन्हीं बटनों के बारे में बताएंगे कि कैलकुलेटर में ये किसलिए होते हैं.
सबसे पहले जानते हैं कि इनका मतलब क्या होता है:- MC = Memory Clear, M+ = Memory Plus, M- = Memory Minus और MR = Memory Recall.
M+
इस बटन का काम कैलकुलेशन को मेमोरी में जोड़ना यानि प्लस करना होता है. दो अलग-अलग अंकों को गुणा कर उनके गुणनफल का परिणाम निकालने के लिए M+ बटन का इस्तेमाल होता है. इसे एक उदाहण से समझते हैं.
उदाहरण:
-हमारे पास 5 रुपये के 2 नोट हैं और 10 रुपये के 5 नोट हैं. अब हमें इन सभी को एक साथ जोड़ना है.
-हम सबसे पहले 5 को 2 से मल्टीप्लाई करेंगे और फिर m+ दबा देंगे. m+ दबाने से इसके परिणाम सेव हो जाएंगे,
-अब हम 10 को 5 से मल्टीप्लाई करेंगे और फिर m+ दबा देंगे. अब हमारे दोनों कैलकुलेशन सेव हो चुके हैं.
-अब mr बटन हमारे काम आएगा. mr यानी मेमोरी रिकॉल, इसका इस्तेमाल नतीजों को जानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
-Mr बटन दबाते ही दोनों कैलकुलेशन का संपूर्ण परिणाम निकल आएगा.
m-
इस बटन का काम कैलकुलेशन को मेमोरी में घटाना यानि माइनस करना. ये बटन दो अलग-अलग अंकों को गुणा कर उन्हें घटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
उदाहरण:
-हमें दो कैलकुलेशन करने हैं.
हमारे पास 10 रुपये के 5 नोट हैं और 5 रुपये के 2 नोट हैं. अब हमें इन दोनों के गुणनफल को घटाना है.
-सबसे पहले हम 10 को 5 से मल्टीप्लाई करेंगे और m- दबा देंगे.
-इसके बाद हम 5 को 2 से मल्टीप्लाई करेंगे और परिणाम पाने के लिए mr दबा देंगे. उत्तर मिल जाएगा.
mc
-आपने पहले जो कुछ भी कैलकुलेट किया है वह सब इस बटन को दबाने के बाद क्लियर हो जाता है.
कैलकुलेटर में AC बटन भी होता है जिसका मतलब होता है ऑल क्लीयर. इसे दबाने से आपने जो लिखा है सब मिट जाएगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं