Diwali Gift Diamond Necklace: दिवाली के मौके पर अगर आपका बॉस आपको कुछ सरप्राइज दे दे तो हर कोई हैरान रह जाता है और उसे सालों-साल याद किया जाता है. सोशल मीडया पर इन दिनों कुछ ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं कोई बॉस हफ्तेभर की छुट्टी दे रहा है तो कुछ ऐसे हैं जो महंगे गिफ्ट देकर अपने एम्प्लाई को खुश कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बॉस अपने एम्प्लाई को कुछ ऐसा सरप्राइज दिया जिसे देखकर सबकी नींद उड़ गई. दिवाली पर खुशियां बांटने के लिए एक महिला बॉस ने अपनी सभी महिला एम्प्लाई को बुलाया और लाइन से खड़े होकर आंख बंद करने के लिए कहा, जैसे ही उन्होंने आंखें बंद की तो सभी को तोहफे में ऐसी चीज दी जिसे देखकर सभी की आंखें बाहर आ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बेटे को मिला 3 लाख रुपये की पोर्न मूवी का ऑफर, उसकी मां का रिएक्शन हुआ वायरल


बॉस ने दिवाली पर दिया बड़ा सरप्राइज


जी हां, इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि भई वाह बॉस हो तो ऐसा वरना न हो. दरअसल, महिला बॉस ने अपने सभी एम्प्लाई को दिवाली सरप्राइज देने के लिए ऑफिस की छत पर पार्टी का इंतजाम किया था. यही पर उन्होंने सभी महिला एम्प्लाई को एक साथ खड़े होने के लिए रिक्वेस्ट की. जैसे ही सभी महिलाएं एक साथ लाइन में लगी तो सभी को हाथ आगे बढ़ाने के लिए कहा. महिला बॉस कहती हैं, "आप लोग अपनी आंखें बंद कर लो, चीटिंग कोई नहीं करेगा." सभी ने हाथ आगे किया और फिर आंखें बंद कर ली. फिर एम्प्लाईज ने कहा कि हाथ आगे क्यों? इस पर बॉस ने कहा कि अगर हाथ आगे नहीं रखोगे तो सरप्राइज कैसे रखूंगीं.


यह भी पढ़ें: मेरे अंदर सुपरपॉवर आ गई है.. यह सोचकर चौथी मंजिल से कूद गया स्टूडेंट, फिर घटी ये भयानक घटना


 



 


गले का डायमंड नेकलेस दिया तो खुशी से भर आएं आंसू


यह सुनते ही एम्प्लाईज के चेहरे पर खुशी आ गई. इसके बाद महिला बॉस अपने हाथ में नेकलेस का सेट लिया और फिर सभी के हाथों में रखना शुरू कर दिया. नेकलेस के बॉक्स में लाइट भी जल रही थी. सभी ने आगे हाथ कर रखा था और बॉस एक-एक करके सभी के हाथ में नेकलेस का बॉस रख रही थीं. जैसे ही सभी ने आंखें खोली तो सभी हैरान रह गए और बॉस ने कहा कि डॉयमंड की नेकलेस है और सभी के लिए है ये. यह सुनकर खुशी-खुशी सभी महिला एम्प्लाई दौड़ी-दौड़ी आईं और बॉस को गले लगा लिया. इस वीडियो को @Gulzar_sahab ने एक्स पर शेयर किया, जिसे 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.