Pune Pub Viral News: महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने विवाद को जन्म दिया है. इस मामले को लेकर पुणे युवा कांग्रेस नेता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
Trending Photos
Pune new year celebration 2025: पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मनाने (New Year Celebration) के लिए तैयार है. आज 2024 का आखिरी दिन है. नए साल में सिर्फ एक दिन बाकी बचा है. सभी लोग नए साल का वेलकम (Happy New Year 2025) करने के लिए बेताब हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे के एक पब में नए साल की पार्टी के लिए मेहमानों को कंडोम और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) के पैकेट दिए गए, जिससे विवाद शुरू हो गया. ये चीजें 31 दिसंबर को हाई स्पिरिट्स पब द्वारा आयोजित पार्टी के निमंत्रण के साथ दी गई थीं. पब के इस कदम ने राजनीतिक दलों को नाराज कर दिया है. महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से शिकायत करते हुए मामले पर ध्यान देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: महाकुंभ में गूंजी फिर किलकारी, पहले 'कुंभ' और अब 'गंगा' ने लिया जन्म
अक्षय जैन ने कहा गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं
महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने कहा, "हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन युवाओं को आकर्षित करने के लिए इस तरह की मार्केटिंग रणनीति पुणे की परंपराओं के खिलाफ है. हम पब प्रबंधन के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं." उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से युवाओं में गलत संदेश जा सकता है, जो गलतफहमियों को बढ़ा सकता है और समाज में अनुचित आदतों को बढ़ावा दे सकता है.
ये भी पढ़ें: Success Story: 14 साल का 'Experience', फिर भी नौकरी गई: ग्राफिक डिज़ाइनर बने ऑटो ड्राइवर, LinkedIn पर शेयर की कहानी
पब मालिक ने कहा कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पब के मालिकों के बयान दर्ज किए. मालिकों ने कहा कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है. पब ने दावा किया कि इन चीजों को बांटने का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था. मामले की आगे की जांच जारी है. हालांकि इस पब का नाम रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे है.