पपी और केकड़े की दोस्ती देख चौंक गए लोग, बोले- भाई ये प्यार है या शिकार!
Advertisement
trendingNow12581691

पपी और केकड़े की दोस्ती देख चौंक गए लोग, बोले- भाई ये प्यार है या शिकार!

friendship Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ते के बच्चे और केकड़े के दोस्ती को दिखाया गया है जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं-भाई ये प्यार है या शिकार!

पपी और केकड़े की दोस्ती देख चौंक गए लोग, बोले- भाई ये प्यार है या शिकार!

Puppy and Crab Viral Video: जीव-जंतु भी प्यार और दोस्ती की गहरी समझ रखते हैं, और जंगल में रहने वाले अलग-अलग जानवरों के बीच अक्सर प्यार देखा जाता है. इंसानों और जानवरों के बीच भी यह संबंध बेहद खास होता है. पहले लोग कुत्ते और बिल्ली पालते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर टाइगर और शेर के साथ दोस्ती के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. शेर और टाइगर के साथ इंसान ने अपनी दोस्ती गहरी कर ली है. अब ऐसा ही एक प्यारा रिश्ता केकड़े और कुत्ते के पिल्ले के बीच देखा जा रहा है, जो दोस्ती की खूबसूरत मिसाल पेश करता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारा कुत्ता और केकड़ा एक साथ नजर आ रहे हैं, और यह तस्वीर हैरानी में डालने वाला है.

ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: महाकुंभ में गूंजी फिर किलकारी, पहले 'कुंभ' और अब 'गंगा' ने लिया जन्म

कुत्ते के पिल्ले और केकड़े की अनोखी दोस्ती

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद रंग का प्यारा कुत्ता अपने ब्राउन रंग के केकड़े दोस्त के पास आराम से बैठा हुआ है. केकड़े और कुत्ते के पिल्ले की दोस्ती को देखकर लोग हैरान रह गए. इस क्यूट वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो पर ज्यादातर लोग शॉकिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं, जबकि कई यूजर्स इस वीडियो पर स्माइली इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. यह वीडियो दोस्ती की एक प्यारी और अनोखी मिसाल पेश कर रहा है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by lingting (@lingting.china)

वीडियो देखकर यूजर दे रहे हैं प्रतिक्रिया

कुत्ते और केकड़े की दोस्ती वाले इस वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब तक की सबसे अजीब फ्रेंडशिप." दूसरे यूजर ने इसे "ब्यूटीफुल वर्ल्ड" तीसरे यूजर ने पप्पी की प्यारीता पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "यह पपी कितना प्यारा है." चौथे यूजर ने लिखा, "इनके बीच तो बड़ा याराना लग रहा है." वहीं, कुछ यूजर्स पप्पी को लेने की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ ने यह भी कहा कि पप्पी केकड़े के चंगुल में फंसा हुआ है. कुछ ने इसे "यह कोई दोस्ती नहीं है, पपी अनकंफर्ट है" के रूप में देखा, जबकि कुछ ने इसे असंभव दोस्ती मानते हुए इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर lingting.china नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसे 1 लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Trending news