Viral Video: कहते हैं ट्रेन की सवारी का कोई जवाब नहीं. ट्रेन में अगर साथी पैसेंजर्स मस्तमौला हों तो सफर मजेदार गुजरता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मुंबई की एक लोकल ट्रेन में. यहां कुछ लोगों ने अन्य लोगों के लिए ट्रेन की यात्रा को यादगार बना दिया. इन लोगों ने सोनू निगम के गाने 'ये दिल दीवाना' पर शानदार परफॉर्मेंस दी और कोच में समां बांध दिया. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और सोनू निगम भी खुद को इस पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है वीडियो में?


वीडियो में नजर आ रहा है कि मुंबई की लोकल ट्रेन खचाखच भरी हुई है और नीली शर्ट में एक शख्स फिल्म परदेस का ये दिल दीवाना गाना गा रहा है. इसके बाद बाकी के यात्री भी उसके साथ गाने लगते हैं. जैसे ही कैमरा दाईं ओर घूमता है एक बुजुर्ग शख्स ट्रेन की दीवार को तबले की तर्ज पर बजाते हुए नजर आता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है- कला अपनी जगह अपना स्थान ढूंढ लेती है.



सोनू निगम ने भी किया कमेंट


यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और यूजर्स के इस पर रिएक्शन आने लगे.  इतना ही नहीं सोनू निगम भी इस लाइव परफॉर्मेंस से बहुत इंप्रेस नजर आए. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'कितना खूबसूरत है. मुझे इससे बहुत खुशी मिली. भगवान सबका भला करे.'


यह वीडियो तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है. 


यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन


एक्टर-सिंगर सुशांत दिवगीकर ने कहा, 'इन लोगों को इस तरह से देखकर बहुत खुशी हुई और बाकी साथी पैसेंजर्स का भी एंटरटेनमेंट हो रहा है. भगवान उनका भला करे और उनकी बाइब ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी आकर्षित करती रहे और ये लोग यूं ही खुद को आर्ट के जरिए एक्सप्रेस करते रहें' एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'इसी तरह से मर्द जल्दी एक-दूसरे के दोस्त बनते हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'इंटरनेट के लिए बहुत ही बढ़िया.'


एक यूजर ने लिखा, 'जिन लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां होती हैं, वे एन्जॉय करने के लिए क्लब नहीं जाते. वे एन्जॉय करने के तरीके ढूंढ लेते हैं और यह शानदार है.' एक और यूजर ने कहा, 'इन कामकाजी लोगों को एंटरटेनमेंट के लिए हुक्का बार और पब में जाने के लिए नहीं मिल पाता. इसलिए ये काम से घर लौटने के दौरान ही एन्जॉय कर लेते हैं.'