Surname की समस्या से परेशान है चीन, 137 करोड़ की आबादी में सिर्फ 100 उपनाम, जानिए पूरा मामला
चीन (China) के जन सुरक्षा मंत्रालय के डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि देश में करीब 6000 सरनेम ही आपको मिलेंगे लेकिन यहां की 86% आबादी के बीच सिर्फ 100 सरनेम ही लोकप्रिय हैं.
बीजिंगः चीन (China) के लोग काफी लंबे वक्त से सरनेम (Surname) को लेकर परेशानियां झेल रहे हैं. सुनने में आपको भले ही अजीब लगे कि भला सरनेम से देश में कैसी समस्या पैदा हो सकती है लेकिन यह बिल्कुल सच है. दरअसल, चीन की 137 करोड़ की आबादी में लोगों के एक जैसे सरनेम होने से कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं. घनी आबादी वाले इस देश में वांग, ली, झांग, लियू या फिर चेन जैसे सरनेम के अधिक लोग हैं और जब भी आप किसी को इन सरनेम से बुलाते हैं तो दोहराव का अहसास होता है क्योंकि एक जैसे सरनेम होना यहां बेहद कॉमन हो गया है.
चीन में प्रचलित थे 23 हजार सरनेम
चीन के जन सुरक्षा मंत्रालय के डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि देश में करीब 6000 सरनेम ही आपको मिलेंगे लेकिन यहां की 86% आबादी के बीच सिर्फ 100 सरनेम ही लोकप्रिय हैं. दुनिया भर में चीन आबादी में नंबर वन है लेकिन सरनेम यहां दूसरे देशों से काफी कम हैं. अमेरिका को देखें तो यहां की आबादी चीन के मुकाबले एक चौथाई है लेकिन यहां 2010 की जनगणना में 63 लाख सरनेम प्रचलन में थे. मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी के मुताबिक, चीन में पहले 23,000 सरनेम प्रचलित थे, जो अब घटकर 6,000 रह गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में महज चार-पांच सरनेम वालों की कुल आबादी में 30 प्रतिशत हैं.
ये भी पढ़ें- दुनिया CORONA कोरोना के खौफ की वजह से एयरपोर्ट कैंपस में 3 महीने छिपा रहा, जानिए कैसे पकड़ा गया शख्स
सरनेम घटने के हैं 3 कारण
मामले को लेकर बीजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर चेन जियावेई ने चीन में सरनेम की संख्या में कमी आने के पीछे तीन कारण बताए हैं. इनमें पहला कारण है सांस्कृतिक विविधता का अभाव, दूसरा- भाषाई समस्या और डिजिटल युग में तकनीकी समस्या तीसरा कारण है. जियावेई का मानना है कि चीन में नस्ल या समुदायों के हिसाब से विविधता नहीं है. भाषा के कारणों के चलते चीनी भाषा में कोई भी अतिरिक्त अक्षर जोड़-घटाकर सरनेम बना लेना अंग्रेजी की तरह आसान नहीं है. वहीं कई लोगों ने पुराने सरनेम छोड़कर नए सरनेम इसलिए अपनाएं हैं ताकि डिजिटल दुनिया में वो पीछे ना छूट जाएं.
ये भी पढ़ें-South Korea में Samsung के चीफ Lee Jae Yong को Seoul Court ने दी 2.5 साल की सजा
चीन में प्रचलन में ये सरनेम
ऐसे में आधुनिक चीन में दुर्लभ और सामान्य उपनाम तेजी से खत्म हो रहे हैं. कई लोगों के नामों के बाद सरनेम में काफी यूनीक कैरेक्टर्स लिखे जाते थे जिन्हें अब कंप्यूटर की दुनिया में जोड़ना नामुमकिन है. नए डिजिटिल नेशनल आईडी सिस्टम में ऐसे उपनाम जुड़ ही नहीं पा रहे हैं जो दुर्लभ या फिर बेहद सामान्य हैं. अब यहां पर वांग (Wang), ली (Li), झांग (Zhang), लियू (Liu), चेन (Chen), यांग (Yang), हुआंग (Huang), झाओ ( Zhao), वू (Wu) और झोउ (Zhou) सरनेम सबसे ज्यादा सुनने को मिलते हैं.