बीजिंग: चीन (China) में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां COVID-19 के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,237 हो गई है, जबकि एशियाई देश में कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,894 हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 11 नई मौतों और 13 नए कन्फर्म मामलों की जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं. 


वहीं, मंगलवार को भी 21 नए संदिग्ध मामले सामने आए. ठीक होने के बाद कुल 922 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 208 घटकर 2,622 हो गई.


ये भी पढ़ें: कोरोना के खौफ में इस देश में खाने को पड़े लाले, आटे की कीमत सुनकर कहेंगे- अरे


चीन में कुल कन्फर्म मामलों की संख्या मंगलवार रात तक 80,894 तक पहुंच गई, जिनमें 8,056 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, 69,601 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 3,237 लोग जान गंवा चुके हैं.


आयोग ने कहा कि संक्रमित लोगों के निकट संपर्क में आए 9,222 लोग अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं. मंगलवार को 1,014 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई.


ये भी पढ़ें: क्या अगला 'वुहान' बनने की राह पर है पाकिस्तान? कोरोना को लेकर इमरान खान ने खड़े किए हाथ


हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में चार मौतों सहित 167 कन्फर्म मामलों की जानकारी है, जबकि मकाऊ एसएआर में 13 कन्फर्म मामले और ताइवान में एक मौत सहित 77 कन्फर्म मामले हैं.


हांगकांग में 92, मकाऊ में 10 और ताइवान में 22 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.


LIVE TV