कोरोना के खौफ में इस देश में खाने को पड़े लाले, आटे की कीमत सुनकर कहेंगे- अरे
Advertisement
trendingNow1655531

कोरोना के खौफ में इस देश में खाने को पड़े लाले, आटे की कीमत सुनकर कहेंगे- अरे

''देश भर के व्यवसायों को नोटिस भेजकर कहा कि वे खाने का समान ज्यादा कीमत पर न बेचें. उन्हें चेतावनी भी दी कि यह अपराध है और अगर कोई अपराध करते पकड़ा जाता है तो उसे सजा दी जाएगी."

फाइल फोटो.

काबुल: कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा और पाकिस्तान, ईरान के साथ सीमा साझा करने की वजह से अफगानिस्तान में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, जिससे वहां के सैकड़ों निवासी प्रभावित हो रहे हैं. अभी तक अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के 16 मामले दर्ज हुए हैं. टोलो न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को देश भर के व्यवसायों को नोटिस भेजकर कहा कि वे खाने का समान ज्यादा कीमत पर न बेचें. उन्हें चेतावनी भी दी कि यह अपराध है और अगर कोई अपराध करते पकड़ा जाता है तो उसे सजा दी जाएगी."

लेकिन नोटिस जारी होने के पहले ही दाम आसमान छूने लगा. 24 घंटे के अंतराल में ही काबुल में कुछ जगहों पर 49 किलो आटे की बोरी जो 900 अफगानी रुपये में बिकती थी, अब 1,800 रुपये में बिकने लगी है. दाम बढ़ने के कारण काबुल निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग तो कम से कम तीन महीने का समान खरीदने के लिए दुकानों के बाहर खड़े हैं.

यह भी देखें:-

पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित कुछ अन्य देशों ने अफगानिस्तान के साथ आपूर्ति लाइनों में कटौती की है, लेकिन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इन्वेस्टमेंट के अनुसार, इस प्रतिबंध से आपूर्ति का आयात-निर्यात प्रभावित नहीं हुआ है. अफगानिस्तान अपना आटा ज्यादातर उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और पाकिस्तान से आयात करता है.

चैम्बर के उप प्रमुख यूनुस मोहमंद ने कहा, "तुर्कमेनिस्तान की सीमा सामान्य रूप से खुली है ..और कोई समस्या नहीं है. ट्रक आ रहे हैं और वस्तुओं को ले जा रहे हैं, उज्बेकिस्तान की सीमा भी खुली है."

Trending news