क्या चीन (China), इटली (Italy) और ईरान (Iran) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना (Corona Virus) सबसे बड़ी तबाही मचाने वाला है. इस वक्त पूरी दुनिया में यही चर्चा हो रही है.
Trending Photos
क्या चीन (China), इटली (Italy) और ईरान (Iran) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना (Corona Virus) सबसे बड़ी तबाही मचाने वाला है. इस वक्त पूरी दुनिया में यही चर्चा हो रही है. क्योंकि पाकिस्तान में एक दिन के बीतर कोरोना पीड़ितों के मामले तीन गुना बढ़ गए और कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स की मौत भी हो गई. पाकिस्तान के अंदर भी विशेषज्ञ इस बात को मान रहे हैं कि उनका मुल्क साउथ एशिया का वुहान (Wuhan) बनने की राह पर है. क्योंकि पाकिस्तान में कोरोना से निपटने के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. इसी वजह से सिंध प्रांत में एक दिन के अंदर कोरोना के 115 मामले सामने आए हैं
पाकिस्तान में कोरोना के मरीजों की तादाद रिकॉर्ड तोड़ तेजी से बढ़ रही है और अब पाकिस्तान में कोरोना के भारत से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. अब पाकिस्तान को इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं चीन, इटली और ईरान के बाद उसका नंबर तो नहीं आने वाला है. क्या पाकिस्तान दक्षिण एशिया का नया 'वुहान' बनने वाला है?
पाकिस्तान बनेगा साउथ एशिया का वुहान ?
- भारत समेत दक्षिण एशिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पाकिस्तान में
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की तादाद 237 तक पहुंची
- पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना के सबसे ज्यादा 172 मामले सामने आए
- खैबर पख्तूनख्वा में 16, बलूचिस्तान में 16, पंजाब में 26, राजधानी इस्लामाबाद में 2, गिलगिट बाल्टिस्तान में 5 मामले सामने आए
- कोरोना पाकिस्तान के चार सूबों के साथ साथ गिलगित-बाल्टिस्तान में भी फैल चुका है
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सभी स्कूल बंद, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से पूछा- बच्चों को मिड-डे मील कैसे मिलेगा?
पाकिस्तान की बेवकूफियां
कोरोना से लड़ने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ((Imran Khan) पहले ही असमर्थता जता चुके हैं. उन्होंने देशवासियों से सहयोग की गुहार लगाई है. अब पाकिस्तान के लोगों की दहशत बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना से निपटने के इंतजाम हैं नहीं और पाकिस्तान की बेवकूफियों से कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है.
... तो मुश्किल में पड़ जाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान को जो बात सबसे ज्यादा डराने वाली है वो ये है कि पाकिस्तान में 24 घंटे के अंदर मरीजों की तादाद तीन गुना बढ़ चुकी है. इसी रफ्तार से पाकिस्तान में मरीजों की तादाद बढ़ी तो पाकिस्तान के लिए मामलों को संभालना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें: कतर एयरवेज से अमृतसर पहुंचे 7 भारतीय, सभी को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
इमरान खान ने लगाई गुहार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर चिंता जाहिर की. इमरान ने कहा कि हम लोग बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. हम अमेरिका और यूरोप की तरह अमीर नहीं हैं हम कोरोना से बचेंगे तो हमारे लोग भूख से मर जाएंगे. बता दें कि इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों से कहा है कि, "एयरपोर्ट पर अब तक 9 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का पहला केस 26 फरवरी को आया था. हम बहुत ही मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. " इमरान ने आगे कहा, "हमारी हालत अमेरिका और यूरोप जैसी नहीं है. हम एक तरफ कोरोना वायरस से बचने जाएंगे तो हमारे लोग भूख से मर जाएंगे."
कोरोना को रोकने की कोई योजना नहीं
पाकिस्तान के प्रशासन के पास कोरोना को रोकने की योजना मौजूद नहीं है. यही वजह थी कि ईरान से बलोचिस्तान आए लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने के बावजूद आईसोलेशन में नहीं रखा गया. बल्कि सभी संदिग्ध मरीजों को एक साथ रख दिया गया और जब लोग वहां से कराची पहुंचे तो कोरोना साथ ले आए. पाकिस्तान में एक्सपर्ट बता रहे हैं कि अगर जल्द ही कड़े कदम नहीं उठाए गए तो हालात चीन इटली और ईरान जैसे हो जाएंगे.
कोरोना संदिग्ध गायब, सरकार को नहीं खबर
कुल मिलाकर पाकिस्तान में न तो कोरोना टेस्ट को लेकर कोई सहूलियतें हैं न ही अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को संभालने की तैयारियां हैं. अभी भी पाकिस्तान के अंदर कोरोना के 1700 संदिग्ध मरीज गायब हैं. वो कहां-कहां पहुंच गए सरकार के पास इसकी कोई जानकारी भी नहीं है. ऐसी लापरवाही के बाद पाकिस्तान का हाल अगले कुछ दिनों में इटली और ईरान जैसा नहीं होगा इसकी गारंटी तो इमरान खान भी नहीं दे सकते.
(ब्यूरो रिपोर्ट, ज़ी मीडिया)
लाइव टीवी