Elon Musk China Visit: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क चीन के दौरे पर हैं. दौरे के दौरान मस्क को काफी प्यार मिल रहा है. चीन के सोशल मीडिया में मस्क के स्वागत की खूब चर्चा है. सोशल मीडिया पर  पोस्ट की गई तस्वीरों से पता चलता है कि मंगलवार शाम को शीर्ष बैटरी आपूर्तिकर्ता CATL के ज़ेंग युकुन के साथ अपमार्केट मैन फू यान रेस्तरां में एलन मस्क के डिनर के मेनू में 16 तरह के व्यंजन शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बीजिंग पहुंचने के बाद से एलन मस्क ने चीन के विदेश, वाणिज्य और उद्योग मंत्रियों के साथ मुलाकात की. उन्होंने CATL के अध्यक्ष ज़ेंग युकुन के साथ रात का खाना भी खाया.  इस दौरे के दौरान मस्क की चीन में लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि लोग उन्हें एक लीडर और भाई तक कहकर संबोधित कर रहे हैं. कई लोग तो उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं.


सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि एलन मस्क एक ग्लोबन आइडल हैं. वह महान हैं. इसके साथ ही एक शख्स ने इच्छा जाहिर की, काश! चीन में भी कोई एलन मस्क जैसा होता. 


मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्या चल रहा? 


वहीं, मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके दौरा का ज्यादा शोर नहीं है. दरअसल चीन में ट्विटर पर पाबंदी है और खुद मस्क ने भी अभी तक ट्विटर पर इस बारे में कुछ नहीं लिखा है. मस्क की यह अघोषित यात्रा किसी प्रमुख अमेरिकी सीईओ की अहम चीन यात्रा है. ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने मार्च में यहां का दौरा किया था, जबकि जेपी मॉर्गन के जेमी डिमन और स्टारबक्स के लक्ष्मण नरसिम्हन भी इस सप्ताह चीन में ही थे.


चीनी विदेश मंत्री ने क्या कहा


चीनी स्टेट कांउसलर और विदेश मंत्री छिन कांग और मस्क के बीच 30 मई को पेइचिंग में मुलाकात हुई थी. छिन कांग ने कहा कि चीन विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए एक बेहतर बाजारीकरण, कानूनीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण वाला वाणिज्य वातावरण तैयार करने में लगा हुआ है. एक स्वस्थ, स्थिर और रचनात्मक चीन अमेरिका संबंध न सिर्फ दोनों देशों के लिए ,बल्कि पूरे विश्व के लिए लाभदायक है. 


उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका संबंध के विकास के लिए सही दिशा पकड़कर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से प्रस्तुत पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग तथा साझी जीत के रास्ते पर चलना चाहिए. हमें खतरनाक ड्राईविंग से बचने के लिए समय पर ब्रेक लगाने के अलावा स्पीड दबाकर पारस्परिक लाभ वाले सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए.


जरूर पढ़ें...


 इन देशों में है अजीबोगरीब कानून, सुनते ही आ जाएगी हंसी
UP में अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर योगी सरकार सख्त, अधिकारियों को दिया ये ऑर्डर