Imran Khan concern on nuclear program of Pakistan: इन दिनों पाकिस्तान अपने सियासी बदलाव के कारण सुर्खियों में है. हाल ही में इमरान खान (Imran Khan) की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद अब इमरान भी आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें देश की परमाणु संपत्ति की रक्षा करने की क्षमता पर संदेह जताया गया था. दरअसल, बुधवार को पेशावर में एक रोड शो के दौरान इमरान खान ने नव निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) का जिक्र करते हुए सवाल किया कि क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियार 'लुटेरों' और 'चोरों' के हाथों में सुरक्षित हैं.


मेजर जनरल ने दिया इमरान को जवाब


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने इमरान खान के आरोपों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति खतरे में है. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक व्यक्ति से संबंधित नहीं है. आपको बता दें कि बुधवार रात एक भड़काऊ भाषण में, इमरान खान ने कहा था कि वह देश से पूछना चाहते हैं कि क्या 'साजिश' के तहत सत्ता में लाए गए लोग देश के परमाणु कार्यक्रम की रक्षा कर सकते हैं.


क्या बोले थे इमरान खान 


इमरान ने इस भाषण में कहा था, 'जिस साजिश के तहत इन लोगों को सत्ता में लाया गया, मैं अपने देश के लोगों से पूछता हूं, क्या हमारा परमाणु कार्यक्रम उनके हाथ में जाना सुरक्षित है? क्या वे इसकी रक्षा कर सकते हैं?' पूर्व प्रधानमंत्री यह दावा करते रहे हैं कि उनका निष्कासन अमेरिका द्वारा रची गई एक विदेशी साजिश का हिस्सा था. अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पूर्व संध्या पर उनकी मोस्को यात्रा से नाराज होकर उन्हें हटाने की मांग की थी.


अमेरिका को भी ललकारा


पेशावर रैली में अमेरिका को संबोधित करते हुए खान ने कहा, 'अमेरिका, हमें आपकी माफी की जरूरत नहीं है. आप हमें माफ करने वाले कौन हैं? आप इन गुलामों, इन शरीफों, इन जरदारी के आदी हैं. क्या परमाणु कार्यक्रम सुरक्षित है इन लुटेरों के हाथ, किसका पैसा दांव पर है?' 


इसे भी पढ़ें: Imran Khan Controversy: पूर्व पत्नी ने ली चुटकी, बोलीं- कपिल शर्मा शो करेंगे ज्वाइन


देश की संस्थाओं से सवाल


देश की संस्थाओं को फिर से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आप क्यों इन चोरों के हाथ में पाकिस्तानियों की सुरक्षा सौंप रहे हैं, क्या आपको भगवान का डर नहीं है?' पाकिस्तान सेना ने खान के आरोपों को खारिज कर दिया है. सेना के बयान में कहा गया, 'हमारे परमाणु कार्यक्रम के लिए ऐसा कोई खतरा नहीं है और हमें इसे अपनी राजनीतिक चर्चा में नहीं लाना चाहिए.' जनरल इफ्तिखार ने आगे कहा, 'हमारा कार्यक्रम ऐसी जगह पर है कि हमारी कमान और नियंत्रण तंत्र, संपत्ति सुरक्षा एक है अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ.'


इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा, 'जुनून और प्रतिबद्धता वाली भीड़ ने एक निरंकुश संप्रभु पाकिस्तान के समर्थन में दिखाया. उन्होंने अमेरिका द्वारा शुरू किए गए शासन परिवर्तन को सत्ता में लाने वाले अपराधियों को पूरी तरह से खारिज कर दिया, यह दर्शाता है कि राष्ट्र कहां खड़ा है.'


LIVE TV