Pakistan Richest Hindu: मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदुओं से, क्या है इनका पेशा, कितनी है कमाई?
Hindu Community In Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के हालात बेहतर नहीं है. विशेष तौर पर हिंदुओं के साथ वहां काफी भेदभाव होता है. हालांकि इन मुश्किल हालात में भी पाकिस्तान में कुछ हिंदुओँ ने कामयाबी की मिसाल कायम की है.
हिंदुओं के साथ पाकिस्तान में दोयम दर्ज का बर्ताव किया जाता है. हाल ही हमें पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कई सदस्यों ने देश में हिंदू लड़कियों और महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और विवाह की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए कराची शहर में एक विरोध मार्च निकाला था. हिंदू संगठन पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद (पीडीआई) ने कराची प्रेस क्लब और सिंध विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था.
हालांकि इन मुश्किल हालात में भी पाकिस्तान में कुछ हिंदुओँ ने कामयाबी की मिसाल कायम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे हिंदुओं के बारे में बताएंगे जिनकी गिनती पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में होती हैं.
रीता ईश्वर
रीता ईश्वर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं. उनका जन्म 16 मार्च, 1981 को हुआ था. रीता एक राजनेता हैं. उन्हें पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला राजनेताओं में से एक माना जाता है. उनकी सालाना कमाई करीब 30 करोड़ रुपए है. वह 2013 के पाकिस्तानी आम चुनाव में सिंध से महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एफ) के उम्मीदवार के रूप में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए चुनी गईं.
दीपक पेरवानी
दीपक पेरवानी का जन्म 1973 में पाकिस्तान के मीरपुर खास में हुआ था. दीपक मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेता हैं. दीपक पेरवानी पाकिस्तान के हिंदू सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें फैशन उद्योग में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. 2022 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सालाना नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपए है.
नवीन पेरवानी
नवीन पेरवानी दीपक पेरवानी के चचेरे भाई हैं. उनका जन्म 30 अक्टूबर 1971 को हुआ था. नवीन पाकिस्तान के मशहूर स्नूकर खिलाड़ी रह चुके हैं. साल 2006 में जब कतर के दोहा में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ तो नवीन ने इसमें पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवीन की कुल संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपए है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे