Tehrik-e-Taliban Pakistan Terrorist: पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर एक के बाद एक लगातार आतंकी हमले देखे गए हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई. इन हमलों से बौखलाए पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान मानवता की दुहाई देते रहता है लेकिन उसकी बारी जब आती है, तब वो आतंकवादियों के डेड बॉडी को बांधकर सरे बाजार घुमाता है. खबर है कि पाकिस्तान के पेशावर में सुरक्षा बलों ने एक कथित आतंकी को मार गिराया. इसके बाद उसके लाश को जीप से बांधकर पूरे गली-मोहल्ले और शहर में घुमाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे शहर में घुमाई लाश


लाश को पूरे शहर में घुमाते हुए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एक फरमान भी पढ़ा है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई शख्स इन आतंकवादियों का साथ देता है तो उसे भी यही अंजाम भुगतना होगा. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के लिए सबसे ज्यादा खतरा पैदा कर रही है तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान. जो कि एक आतंकवादी संगठन है. इस आतंकवादी संगठन का कहना है कि उसने पिछले 10 दिनों में करीब 31 हमले के हैं. हालांकि, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.


टीटीपी के दावों को किया खारिज


वर्तमान समय में हालत ऐसी है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तानी सुरक्षा बल एक-दूसरे से सीधे लोहा लेने को तैयार हैं. तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तानी आर्मी के ऊपर हो रहे एक के बाद एक लगातार हमलों की वजह से वह पूरी तरह से हताश हो गई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तानी आर्मी ने गुलाम नबी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था जो कि टीटीपी के लिए फंड इकट्ठा करने का आरोपी था. वहीं पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि टीटीपी की तरफ से किए जा रहे हमलों के दावे पूरी तरह से गलत हैं. आतंकवादी संगठन उन हमलों को भी जोड़ रहा है जो कभी हुए ही नहीं हैं. आर्मी का कहना है कि आतंकवादी संगठन सिर्फ लोगों में खौफ का माहौल पैदा करना चाहता है.