इस्‍लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को नए साल में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना होगा. संभव है कि विपक्षी दलों की एकजुटता के चलते उन्हें सत्ता से भी बेदखल होना पड़े. ये भविष्यवाणी पाकिस्तान की चर्चित ज्‍योतिषी सामिया खान (Samia Khan) ने की है. उन्होंने कहा है कि साल 2021 इमरान खान के लिए उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है, जबकि विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) और मरियम नवाज शरीफ (Maryam Nawaz) के सितारे इस साल चमक सकते हैं.


इमरान को बदलनी होगी Strategy


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपक्षी दल पहले से ही इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ाए हुए हैं. उनकी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ ने इमरान की नींद उड़ा रखी है. ऐसे में अब सामिया खान की भविष्यवाणी से उन्हें अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ेगा. ज्‍योतिषी के मुताबिक, बिलावल के सितारे चमक रहे हैं और उनकी बहन आसिफ भुट्टो जरदारी पीपीपी की सत्ता में वापसी की वजह बन सकती हैं.


ये भी पढ़ें -भारत का बढ़ा मान! सोमवार को UN Security Council में लगेगा तिरंगा


PDM ने खोल रखा है मोर्चा


ज्‍योतिषी सामिया ने इमरान खान को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपने पत्‍ते बहुत संभालकर चलने होंगे. उन्‍होंने कहा कि क्रिकेटर की पिच छोड़कर राजनीति के अखाड़े में आए इमरान खान के लिए साल 2021 निर्णायक होने जा रहा है, क्‍योंक‍ि उनके सितारे बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं. बता दें कि विपक्षी दलों ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) तले इमरान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. PDM की अब तक हुई रैलियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है.


महंगाई काबू करने में नाकाम


मरियम नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी लगातार इमरान (Imran Khan) पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने इमरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो खुद सत्ता छोड़ दें, वरना जनता उन्हें सबक सिखाएगी. मौजूदा सरकार को लेकर लोगों में गुस्सा पनप रहा है. इमरान खान महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुए हैं. इसके अलावा, कोरोना महामारी को लेकर भी उनकी कार्यप्रणालियों पर सवाल उठे हैं.


VIDEO