इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट के जज काजी फीज ईसा (Justice Qazi Feez Isa) ने कहा कि पाकिस्तान को सिस्टमेटिक तरीके से बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, मीडिया पर पहरा लगाया जा रहा है और गवर्नेंस नाम की कोई चीज पाकिस्तान में रह नहीं गई है. सुप्रीम कोर्ट के जज की टिप्पणी उस समय आई, जब वो पाकिस्तान के पंजाब राज्य की सरकार के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रहे थे. जिसमें पंजाब सरकार ने साल 2019 में स्थानीय प्रतिनिधित्व (Local Government Election) को खत्म कर दिया था और उसका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उसकी सारी शक्तियां छीन ली थी. 


पंजाब सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट के जज काजी फीज ईसा ने पंजाब सरकार को फटकारते हुए कहा कि उसने स्थानीय निकाय को भंग कर लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. बता दें कि पंजाब सरकार ने 2019 में राज्य के अंतर लोकल बॉडी सिस्टम को भंग कर दिया था. अब पंजाब सरकार ने सफाई दी है कि वो नया सिस्टम बना रही है. लेकिन जस्टिस ईसा ने कहा कि उन्होंने किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसा नहीं सुना. ऐसा तो सिर्फ मॉर्शल लॉ वाले देश में होता है. अगर ऐसा किया गया है, तो ये संविधान का उल्लंघन है. 


अपनी पसंद के प्रतिनिधियों के चुने जाने तक यही करेंगे?


जस्टिस ईसा ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे तो मनपसंद स्थानीय प्रतिनिधियों के चुने जाने तक पंजाब सरकार निकायों को भंग करती रहेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बताया कि स्थानीय निकायों के लिए 18 बिलियन रुपए खर्च हुए. ये पैसे कहां से आएंगे?


VIDEO



ये भी पढ़ें: Delhi सरकार का बड़ा फैसला, अगले 6 महीने के लिए घटाए 20% घटाए Circle Rate


पाकिस्तान को किया जा रहा बर्बाद


उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) में मीडिया आजाद नहीं है. उसे कंट्रोल किया जा रहा है. असली पत्रकारों को देश के बाहर फेंक दिया जा रहा है. जस्टिस ईसा ने कहा कि पाकिस्तान को सिस्टमेटिक तरीके से बर्बाद किया जा रहा है. आप खुद बताएं कि क्या पाकिस्तान में मीडिया स्वतंत्र है? उन्होंने कहा कि जिस देश में मीडिया को बर्बाद कर दिया जाता है, वो देश भी बर्बाद हो जाता है और पाकिस्तान में यही हो रहा है.