दिल्ली में संपत्तियां खरीदना अब सस्ता हो गया है. दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने अगले 6 महीने तक सर्किल रेट 20 प्रतिशत कम करने की घोषणा की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे रियल एस्टेट सेक्टर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ी राहत प्रदान की है. केजरीवाल सरकार ने अगले 6 महीने तक दिल्ली में सभी प्रकार की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर सर्किल रेट (Circle Rate) 20 प्रतिशत कम कर दिया है. इससे प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक हजारों लोगों को फायदा होगा और रियल एस्टेट सेक्टर में भी तेजी आएगी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट करके बताया, 'माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में सभी प्रकार की आवासीय, वाणिज्य और औद्योगिक संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर सर्किल रेट (Circle Rate) 20 प्रतिशत कम कर दिया गया है. लोग अगले 6 महीने तक इस छूट का लाभ उठा पाएंगे.
दिल्ली में प्रोपर्टी ख़रीदने के इच्छुक लोगों के लिए खुशख़बरी. मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने प्रोपर्टी पर सर्किल रेट में 20% की छूट का निर्णय लिया. इकोनोमी में सुधार के लिए एक बड़ा कदम. https://t.co/O3FRjB99JY
— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2021
ये भी पढ़ें- Delhi: डिप्टी सीएम Manish Sisodia ने Budget 2021 पर कसा तंज, कई योजनाओं पर साधा निशाना
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर एक जगह रुका हुआ था. सीएम केजरीवाल के इस फैसले इस सेक्टर को बूस्ट अप मिलेगा और लोग संपत्तियों की खरीद-बिक्री के लिए प्रेरित होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बस्तियों और क्षेत्रों की सभी श्रेणियों में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों से संबंधित सर्किल दरें 30 सितंबर 2021 तक 20 प्रतिशत तक कम कर दी गई हैं.
VIDEO