4 सहेलियां, 52 साल बाद उसी जगह पर मिलीं, किया ऐसा फोटो रिक्रिएट, बन गई मिसाल
Friendship Over 52 Years: ऐसा कहा जाता है कि दोस्त मिलते हैं बिछड़ने के लिए, लेकिन कुछ फ्रेंडशिप लाइफ टाइम के लिए होती है, जिसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब इंग्लैंड में रहने वाली 4 सहेलियों ने फोटो रिक्रिएट करने का इरादा किया और उनकी फ्रेंडशिप दुनिया के लिए मिसाल बन गई.
1972 की है ऑरिजनल तस्वीर
मैरियन बैमफोर्थ (Marion Bamforth), सू मोरीस ( Sue Morris), कैरोल एंसब्रो (Carol Ansbro) और मैरी हेलीवेल (Mary Helliwell) नाम की 4 फीमेल फ्रेंड्स ने तकरीबन 5 दशक से ज्यादा वक्त के आप अपनी जवानी की एक प्यारी तस्वीर को एक बार फिर रिक्रिएट किया. पुरानी ऑरिजनल तस्वीर को साल 1972 में वहां के एक घूमते हुए फोटोग्राफर ने क्लिक थी. ये फोटो पक्की दोस्ती की मिसाल बन गई.
तब टीनएजर थीं सभी
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1972 में ये चारों दोस्तों की उम्र तकरीन 17 की थी और सभी इंग्लैंड के हैलीफैक्स के एक स्कूल में साथ पढ़ती थीं. इन लोगों ने डेवोन काउंटी के कोस्टल टाउन टोरक्वे में एक कारवां किराए पर लिया. उन्होंने हंसते-खेलते, देर रात तक जागते, लड़कों के साथ फ़्लर्ट करते हुए एक हफ्ते बिताए और बेहद खास मेमोरी क्रिएट की.
अब 70 साल की हैं
ये चारों सहेलियां अपनी जिंदगी के 70वें दशक में पहुंच चुकी हैं और हमेशा एक दूसरे के करियर, शादी, फैमिली पॉब्लम्स और मुश्किलों में सपोर्ट करती आई हैं. अब तक वो मेजरका और पुर्तगाल जैसी जगहों पर टूर कर चुकी हैं. साल 2024 में 70वें बर्थडे का जश्न मनाने के लिए, उन्होंने फिर से टोरक्वे का टूर करने का फैसला किया.
किसने दिया आइडिया
सू मोरीस (Sue Morris) ने इस आइकॉनिक फोटो को रिक्रिएट करने का आइडिया दिया. हालांकि सभी सहेलियां ऐसा करने से हिचकिचा रहीं थीं क्योंकि अक्टूबर के सर्द मौसम में समर आउटफिट पहनना चैलेंजिंग था. अब इस उम्र में वो ऐसी ड्रेस नहीं पहनती थीं, लेकिन सू मोरीस ने बाकी सहेलियों को इसके लिए मना लिया.
बन गई मिसाल
ये रिक्रिएशिन महज एक फोटो अपॉर्चुनिटी से कहीं बढ़कर था. ये उनकी दोस्ती की ताकत को पेश कर रहा था, भले ही इतने साल गुजर गए लेकिन उनके फेंडली रिलेशन में कोई कमी नहीं आई, बल्कि ये दिन ब दिन और मजबूत होता गई. ये तस्वीरें बताती हैं कि अगर रिश्ते को सहेज कर रखा जाए तो ये मरते दम तक बरकरार रती है.