हाथरस में भगदड़ का मंजर देख रूह कांप गई! 5 तस्वीरों में 116 मौतों की पूरी कहानी

Hathras Stampede Photos: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ मच गई. अभी तक 116 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों का दम घुटने लगा. जो जहां गिरा, वहीं पड़ा रह गया. बाकी उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गए. लाश के ऊपर लाश बिछती चली गई. हाल के दिनों में तबाही का ऐसा मंजर याद नहीं आता. हजारों की संख्या में श्रद्धालु `भोले बाबा` सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग में जमा हुए थे.

दीपक वर्मा Wed, 03 Jul 2024-7:10 am,
1/5

खौफनाक मंजर... जिसने देखा दहल उठा

हाथरस में बाबा का सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मची. यूपी के मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, कार्यक्रम में 80 हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. ज्यादा भीड़ जमा हो गई. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ गए. जिला अस्पताल का कंपाउंड लाशों से पट गया था. वह दृश्‍य इतना भयावह है कि हम आपको दिखा भी नहीं सकते. घटनास्‍थल पर पड़े जूते-चप्पल गवाही दे रहे थे कि मंगलवार को यहां क्या हुआ था.

2/5

हाथरस की भगदड़ में कितने लोग मारे गए?

यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने ANI से बातचीत में कहा, 'अब तक मिली जानकारी के अनुसार 116 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोगों का अलीगढ़ और हाथरस के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 20 शव हैं जिनकी हम पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं... FIR दर्ज कर ली गई है... जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी... डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

3/5

बदहवास परिजनों ने सुनाई आपबीती 

हाथरस की भगदड़ में मारे गए गुड़िया देवी के पति ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैंने उसे बाबा के सत्संग में आने से कई बार मना किया था, पर वह नहीं मानी. बेटी और पड़ोस की दो और महिलाओं को लेकर चली आई. पड़ोस वाली महिलाएं और मेरी पत्नी घटना में मारे गए... मेरी बेटी सेफ है.' भगदड़ में 3.5 साल के भतीजे को खो चुके कुंवर पाल ने कहा, 'बच्चा अपनी मां के साथ आया था... उसकी मां अब भी लापता है... हम अलीगढ़ के रहने वाले हैं...'

4/5

हाथरस में भगदड़ पर यूपी सरकार ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है. स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते रहे हैं. स्थानीय भक्तगण उन कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं. जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए वहां जा रही थी और सेवादारों के द्वारा रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ. इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल DG आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर उन्हें अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की और गंभीर रूप से घायल नागरिकों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगी.'

5/5

भोले बाबा की तलाश जारी

यूपी पुलिस ने हाथरस में सत्संग करने वाले 'भोले बाबा' की तलाश शुरू कर दी है. मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट पर छापा मारा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा का असली नाम सूरजपाल है. नारायण साकार हरि के नाम से मशहूर बाबा का पश्चिमी यूपी में प्रभाव है. भगदड़ की घटना पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई? प्रशासन क्या कर रहा था?... अनुमति कैसे मिल गई? न आयोजकों को बक्शा जा सकता है और न ही प्रशासन को बक्शा जा सकता है... प्रशासन भी जिम्मेदार है और आयोजक भी जिम्मेदार हैं.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link