नोट कर लें देवशयनी एकादशी की तारीख, जीवन पर संकट ला सकती हैं ये गलतियां
Advertisement
trendingNow12326320

नोट कर लें देवशयनी एकादशी की तारीख, जीवन पर संकट ला सकती हैं ये गलतियां

Devshayani Ekadashi 2024 : देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्‍णु 4 महीने की योगनिद्रा में चले जाते हैं. चूंकि इसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत होती है इसलिए यह एकादशी हिंदू धर्म में बहुत खास मानी गई है.

नोट कर लें देवशयनी एकादशी की तारीख, जीवन पर संकट ला सकती हैं ये गलतियां

हरिशयनी एकादशी 2024 : आषाढ़ मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी, पद्मनाभा एकादशी और हरिशयनी एकादशी कहते हैं. आषाढ़ी एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि योगनिद्रा में चले जाते हैं और फिर कार्तिक माह में देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. इस दौरान 4 महीने का चातुर्मास चलता है, जिसमें कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. बल्कि ज्‍यादा से ज्‍यादा समय भगवान की पूजा-उपासना की जाती है. इन 4 महीनों के दौरान सृष्टि का संचालन भगवान शिव संभालते हैं. 

कब है देवशयनी एकादशी? 

हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ी एकादशी या देवशयनी एकादशी तिथि की शुरुआत 16 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार की रात 08 बजकर 33 मिनट से होगी और 17 जुलाई, 2024 दिन बुधवार को रात 09 बजकर 02 मिनट पर समाप्‍त होगी. उदयातिथि के आधार पर इस साल देवशयनी एकादशी का व्रत 17 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन एकादशी व्रत रखने के साथ-साथ भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ऐसा करने से भगवान विष्‍णु की असीम कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. 

देवशयनी एकादशी के दिन ना करें ये गलतियां 

देवशयनी एकादशी का दिन सनातन धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. इसी दिन से जैन धर्मावलंबियों का चातुर्मास या चौमासा भी शुरू होता है. यानी कि इन 4 महीनों में संत भी यात्रा नहीं करते हैं. बल्कि एक ही स्‍थान पर रहकर भगवान की भक्ति करते हैं. लिहाजा देवशयनी एकादशी के पवित्र दिन कुछ गलतियां करने से बचें. 

- देवशयनी एकादशी का व्रत ना भी रखें तो भी चावल या चावल से बनी चीजों का सेवन ना करें. एकादशी के दिन चावल का सेवन वर्जित है. 

- देवशयनी एकादशी के दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. ना ही इस दिन नाखून या बाल काटने चाहिए.  

- परिवार में यदि किसी ने भी देवशयनी एकादशी का व्रत रखा है और इस दिन घर में भगवान विष्‍णु-माता लक्ष्‍मी जी की पूजा है तो घर में ना तो तामसिक भोजन बनाएं और ना ही घर में लाएं. 

- देवशयनी एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े भी न पहनें. बेहतर है कि लाल या पीले रंग के कपड़े पहनें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news