फ्लोरल प्रिंट में दिखा करीना का एलीगेंट लुक, पार्टीज के लिए बेस्ट है बेबो का आउटफिट
Kareena Kapoor Party Look: बॉलीवुड की `बेबो` करीना कपूर खान फैंस को हमेशा अपने यूनिक और बोल्ड अंदाज से उनका दिल जीतती आई हैं. बढ़ती उम्र में भी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा हुआ है. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई के वर्ली में हुई पार्टी में इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई नजर आईं. उस ऑउटफिट में मिसेज खान अपना जलवा बिखेरती रही थीं.
ऑउटफिट
अगर करीना के ऑउटफिट की बात की जाए तो उन्होनें ब्लैक कलर की सन रे प्लीट्स स्कर्ट पहनी हुई थी. उसके साथ सिल्क की फुल स्लीव्स फ्लावर प्रिंटेड शर्ट से अपने लुक को पूरा किया और उससे अट्रैक्टिव बनाया. हीरोइन का ये लुक पार्टी वियर के साथ ही साथ कम्फर्टेबल भी था. बेबो का अटायर काफी ज्यादा स्टाइलिश था.
फुटवियर
करीना ने ब्लैक कलर की निटेड हील्स पहनी हुई थी. जिसमे सिल्क के हल्के कपड़े के ऊपर वाइट कलर के छोटे शाइनिंग नागों का वर्क हुआ था. अटायर के हिसाब से सैंडल्स की लेंथ नार्मल थी. पार्टी वियर के लिए उनकी हील्स ड्रेस के साथ बेहद शानदार लग रही थी जो उनके लुक को बोल्ड और अट्रैक्टिव बना रही थी.
हेयरस्टाइल
हीरोइन ने अपने बालों को बहुत सिंपल लुक दिया हुआ था. उन्होंने अपने ड्रेस के हिसाब से हेयर्स को स्ट्रेट करके ओपन रखा था. हेवी ड्रेस और एक्सेसरीज के साथ नार्मल और सिंपल हेयरस्टाइल ही जंचता है.
एक्सेसरीज
एक्सेसरीज में उन्होंने अपने साथ लेदर का ब्लैक स्लिंग बैग कैरी किया हुआ था. जो उनकी ऑल ब्लैक ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच बैठ रहा था. साथ ही कानो में सिल्वर राउंड इयररिंग्स और रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया.
मेकअप
करीना ने मिनीमल और न्यूड मेकअप किया था. अपनी खूबसूरत नीली आंखों को काजल और विंग्स आईलाइनर लगा कर उनको उभारा. चीक्स पर हल्का चेरी ब्लश लगाया साथ ही न्यूड लाइट पिंक लिपस्टिक लगा कर पार्टी अटेंड की.