Patna: आज (रविवार) देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आना है. इन पांच राज्यों में से एक राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) भी है.
बिहार व झारखंड के पड़ोसी राज्य होने की वजह से बंगाल (Bengal) के चुनाव परिणाम पर इन दो राज्य के लोगों की भी नजर है. आम लोगों के अलावा प्रदेश के सियासी दल के नेताओं की भी नजर पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम पर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही वजह है कि बंगाल के चुनाव परिणाम (West Bengal Election Result) को लेकर रूझान आने जैसे ही शुरू हुए वैसे ही बिहार में भी सियासी पारा चढ़ने लगा. ज़ी बिहार-झारखंड से बात करते हुए राजद नेता व पूर्व मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak) ने तो दावा कर दिया कि पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम का असर बिहार समेत देश के दूसरे राज्यों में भी देखने को मिलेगा. पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा,”बंगाल की जीत के बाद केंद्र पर बड़ा असर पड़ेगा और जब केंद्र पर असर पड़ेगा तो बिहार में असर पड़ना तय ही है.” 


ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की मौत पर पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी को दुख, दिवंगत पति को याद कर कही ये बड़ी बात


‘नीतीश कुमार तो स्टेपनी बाबू हैं’
पूर्व मंत्री ने कहा, 'बिहार सरकार किसी के सहारे पर चल रही है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तो स्टेपनी बाबू हैं, ऐसे में बंगाल चुनाव परिणाम के बाद बिहार सरकार पर असर पड़ना तय है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार की जनता अब भी तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है.' 


‘JDU-BJP में भी भागम-भाग होना तय है’
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने इसके आगे कहा, “बंगाल चुनाव परिणाम के बाद जनता दल यू व भाजपा में भी भागम-भाग होगा. पहले भी नेता संपर्क में रहे हैं, ऐसे में कोई दूसरे दलों से आना चाहे तो हम उनका निश्चित तौर पर स्वागत करेंगे.” श्याम रजक ने आगे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव जी के जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश है. बीजेपी के लिए पहले भी वह काल रहे हैं और अब सही समय पर एक बार फिर से वह किंगमेकर बनकर सामने आएंगे.


‘CM नीतीश कुमार के फैसले पर BJP उठा चुकी है सवाल’
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) कोरोना महामारी से कोरोना महामारी से निपटने के सीएम नीतीश कुमार के तरीके वो नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को लेकर पहले भी सवाल उठा चुके हैं. उनके बयान पर पलटवार करते हुए जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) जी अभी राजनीतिक बयानबाजी का समय नहीं है. ऐसे में साफ है कि सत्ता पक्ष के अंतर्कलह का विपक्ष मौका मिलते ही फायदा उठाने की कोशिश करेगा. 


पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम के रुझान में TMC आगे
ज्ञात हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में असम व पुडुचेरी में भाजपा अपनी सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है. लेकिन, बाकी तीन राज्य तमिलनाडु, केरल व पश्चिम बंगाल में भाजपा को उम्मीद मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई है. पश्चिम बंगाल में शाम चार बजे तक के रुझान में टीएमसी 210 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 80 सीटों पर आगे चल रही है.