EaseMyTrip Q4 Result: ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल  ईज माय ट्रिप (EaseMyTrip) के  Q4 के नतीजे सामने आ चुके हैं. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने बंपर कमाई की है. 26 मिलियन कस्टमर्स के डिमांड को पूरी करने वाले ट्रैवल पोर्टल के Q4 में बेहतरीन नतीजे रहे हैं. फ्लाइट, होटल, हॉलिडे, बस, कैब  समेत तमाम ट्रैवल सर्विस देने वाली कंपनी EaseMyTrip Q4 FY24 में जबरदस्त कमाई की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EaseMyTrip के नतीजे  


वित्तीय वर्ष 2023-24 में ईज माई ट्रिप ट्रैवल कंपनी का एबिटा अब तक के सबसे ज्यादा रहा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में अच्छी कमाई की. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटा 2.28 अरब रुपये को छू गया. बता दें कि ये पहली बार था, जब एबिटा 2282 मिलियन रुपये को पार कर गया है. कंपनी ने पहली बार रिकॉर्ड कमाई की है. सालाना आधार पर कंपनी के एबिटा में 19 फीसदी का ग्रोथ हुआ है. 


कंपनी का रेवेन्यू 


ईज माई ट्रिप का रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 590 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का टोटल इनकम 31.2 फीसदी बढ़ा.  कंपनी का कारोबार कई सेगमेंट में बढ़ा है. चौथी तिमाही में कंपनी का कुल बुकिंग रेवेन्यू भी बढ़ा है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने लगभग 1.4 लाख रातों की होटल बुकिंग की, जो वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले 39 फीसदी अधिक रहा.  कंपनी के रेवेन्यू में इनका लगभग 8 फीसदी योगदान रहा है. इसके अलावा कंपनी ने ट्रेन, बस, कैब आदि सेगमेंट में 53 फीसदी का ग्रोथ रहा और यह करीब 2.7 लाख रहा. 


लगातार बढ़ा कंपनी का कारोबार , सीईओ गदगद


कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 20900 मिलियन रुपये रहा. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA 24 फीसदी ग्रोथ के साथ  57.7 करोड़ रुपये रहा है.समान अवधि में PBT (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) 24 फीसदी के ग्रोथ के साथ 55 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ता रहा. ईज माई ट्रिप ने लगभग 5.2 लाख नाइट की होटल बुकिंग की, जो वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले 49 फीसदी अधिक था. कंपनी के ग्रोथ को लेकर ईज माई ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हम  आगे भी बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्रोथ अच्छा रहा है. हम ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देने का काम करते रहेंगे.  
कंपनी के सीईओ और को-फाउंटर निशांत पिट्टी ने कंपनी के नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा कि Q4 के लिए ऑपरेशन से हमारा राजस्व 1640 मिलियन रुपये रहा, जो कि साल-दर-साल 41% के ग्रोथ को दिखाता है. तिमाही के लिए हमारा एबिटा सालाना आधार पर 24% बढ़कर 577 मिलियन रुपये रहा, जबकि PBT सालाना आधार पर 24% बढ़कर बढ़कर 551 मिलियन रुपये रहा. उन्होंने कहा कि वर्ष24 के लिए हमारा ऑपरेशन रेवेन्यू 32% बढ़कर 5906 मिलियन रुपये हो गया, जबकि EBITDA 2282 मिलियन रुपये रहा.