108 Meaning: 22 जनवरी यानी आज राम मंदिर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. राम मंदिर के साथ-साथ पूरी राम नगरी अयोध्या को फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर साक्षी बनने के लिए पूरे देश भर से कई उपहार आए हैं. इन उपहारों में से एक है वडोदरा की 108 फीट लंबी धूपबत्ती. इस धूपबत्ती को जला दिया गया है. करीब 50 किमी दूर तक इसकी खुशबू महकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


108 अंक
सवाल ये उठता है कि 108 फीट ही क्यों चुना गया. दरअसल, हिंदू धर्म में 108 अंक काफी महत्व रखता है. माना जाता है कि किसी देवी-देवता के नाम का जाप करना हो तो 108 बार करना चाहिए. ये काफी फलदायक माना जाता है. वहीं, जपने वाली माला में भी 108 मनके होते हैं.


 


भगवान श्री कृष्ण की 108 गोपियां
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण की वैसे तो हजारों की संख्या में गोपियां थीं लेकिन श्री कृष्ण को 108 गोपियां ही काफी प्रिय थी. ये गोपियां कृष्ण जी की परम सखी मानी जाती थीं.


 


तांडव में 108 मुद्राएं
108 अंक का संबंध भगवान शिव के साथ भी है. जब भगवान शिव क्रोधित हो कर तांडव करते हैं तो उसमें भी 108 मुद्राएं होती हैं. 


 


रुद्राक्ष माला में 108 मनक
हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष की माला को काफी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि रुद्राक्ष शिव जी के आंसु से बनते हैं. रुद्राक्ष की पूरी माला भी 108 मनक से बनाई जाती है. इसका कारण ये भी है कि मुख्य शिवांगों की संख्या भी 108 है. 


 


ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष शास्त्र में मेष से लेकर मीन तक 12 राशियां होती हैं जिसमें 9 ग्रह विचरण करते हैं. वहीं, 12 और 9 को गुना करने से भी संख्या 108 ही बनती है. 


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)