मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद् के अनुसार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली के अचूक उपाय-


1. आपके घर में अगर कोई व्यक्ति काफी दिनों से बीमार है और इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है तो होली के दिन नींबू का टोटका करने से वह ठीक हो सकता है. एक बड़े आकार का नींबू लेकर बीमार व्यक्ति के सिर के पास सात बार घुमाएं और फिर एक चाकू से मरीज के शरीर को सिर से पांव तक छूते हुए शरीर के बीचों बीच नींबू को दो टुकड़ों में काट दें. शाम के समय नींबू के इन टुकड़ों को घर की दो दिशाओं में फेंक दें. होली के दिन यह टोटका करके देखें, बीमार व्यक्ति को जरूर राहत मिलेगी.


2. यदि आपके घर में कोई बच्चा या बीमार व्यक्ति ठीक होने के बाद भी बार बार दोबारा से बीमार पड़ जाता हो तो होली के दिन बिना कटे हुए पान, लाल गुलाब और बताशे लेकर रोगी के शरीर पर 31 बार घुमाएं और फिर सूर्योदय से पहले इसे किसी चौराहे पर रख दें. ऐसा करने से बीमार व्यक्ति की स्थिति में सुधार होता है.


3. अगर आप अपने जीवन में कुछ पाना चाहते हैं तो होली के दिन भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करें. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.


4. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो होली के दिन घर या फिर मंदिर जाकर मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और सहस्त्रनाम का जाप करें. पूजा समाप्त करने के बाद अपने सामर्थ्य अनुसार गरीबों को दान करें और गाय, कुत्ते या अन्य पशुओं को भोजन दें. ऐसा करने से आपका घर धन धान्य से भर सकता है और आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है.


5. होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं और उसकी पूजा करें. इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है.


6. यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो, तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें. इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा. होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य करवाएं. इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी.


7. यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें. उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें. इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- Holi Messages 2020: इस होली facebook से लेकर Whatsapp पर करें ये शानदार मैसेजेज


8.  धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें. जब दीपक बुझ जाए तो उसे होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी.


9. घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए. साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहूति देनी चाहिए.


10. अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें. अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें. जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाए.


ये भी पढ़ें- अजब-गजब! यहां होली पर निकलती है हथौड़े की बारात, सदियों से चली आ रही ये परंपरा


11. यदि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आएं और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें. सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.


12. बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें फिर वापिस घर आ जाएं, किन्तु ध्यान रहे, वापिस आते समय पीछे मुकर न देखें.


13. यदि आपका पैसा कहीं फंसा है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें. फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चन्दन से लिखें जिससे पैसा लेना है फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढा खोदकर दबा दें. इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाएगी.


14. यदि आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एख सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा.


15. होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें. इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है.


16. शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें. प्रार्थना के बाद पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें.


ये भी पढ़ें- इस गांव के लोगों ने पिछले 207 सालों से नहीं मनाई होली, जानिए क्या है वजह


17. शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबूत पान, 1 साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं. यही प्रयोग अगले दिन भी करें. इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय करते रहें. जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे.


18. होली के दिन से शुरू करके बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है.


19. अपने हाथ से गोबर के कंडे बनाएं और इन कंडो को बहनें अपने भाई के ऊपर से 7 बार वार लें. इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें, इससे भाई की बुरी नज़र से रक्षा होगी.


20. होलिका दहन के समय जो अंगार जलती है, उसमें पापड़ सेंककर खाएं. इससे शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं.


21. होलिका दहन के समय होलिका की 7 परिक्रमा करें. इससे अक्षय पुण्य प्राप्त होता है.


22. गरीबी दूर करने के लिए एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और किसी स्थान की मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें. इसे खुद पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में डालें. 9 नींबूओं की माला बनाएं और भैरव महाराज को चढ़ाएं.


ये वीडियो भी देखें-