नई दिल्ली: हिंदू धर्म ग्रंथों के 18 महापुराणों में से एक है गरुड़ पुराण (Garuda Puran). इसमें भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के परम भक्त और उनके वाहन गरुड़ पक्षी (Garuda Bird) और श्रीहरि नारायण के बीच की बातचीत का वर्णन है.  सनातन धर्म में मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण सुनने का विधान है. लेकिन इसके अलावा भी इस पुराण में ऐसी कई बातें बतायी गई हैं जिसे अपने वास्तविक जीवन में अपनाकर कोई व्यक्ति एक बेहतर इंसान बन सकता है. गरुड़ पुराण में सच और झूठ के बीच (Truth and Lie) का फर्क करने के 7 कारगर तरीके भी बताए गए हैं.


कैसे पता लगाएं कि कोई व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ?  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गरुड़ पुराण में एक श्लोक में है-
अकारैरिंगितैर्गत्या चेष्टया भाषितेन च। 
नेत्रवक्त्रविकाराभ्यां लक्ष्यतेर्न्गतं मनः।।
अर्थात-
शरीर का आकार, संकेत, गति, चेष्टा, वाणी, नेत्र और चेहरे की भाव-भंगिमाओं से किसी भी व्यक्ति के मन की बातें समझी जा सकती हैं. गरुड़ पुराण के इसी श्लोक के आधार पर आप पता लगा सकते हैं कि कोई व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ.


ये भी पढ़ें- गरुड़ पुराण से जानें किन 5 कार्यों से करें दिन की शुरुआत, मिलेगी सफलता


1. शरीर के आकार से यहां तात्पर्य है किसी व्यक्ति की शारीरिक भाषा (Body language). गरुड़ पुराण के अनुसार अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों को लेकर गंभीर नहीं है या झूठ बोल रहा है तो उसके कंधे झुके हो सकते हैं, अगर वह कुर्सी पर बैठा है तो वह लगातार अपना पांव हिला रहा होगा या उसके हाथ कुछ कांप रहे होंगे, क्योंकि उसे अपने झूठ के पकड़े जाने का भय भी होगा. 


2. संकेत का अर्थ है कि व्यक्ति की शारीरिक आदतें (Physical habits). यानी कुछ लोगों की आदत होती है बात करते वक्त हाथ हिलाना या पैरों पर पैर रखना या कोई भी अन्य चीज. लेकिन जब वही व्यक्ति किसी से झूठ बोलता है तो उसके शरीर के इन सामान्य संकेतों में बदलाव देखा जा सकता है.


3. हाथ-पांव हिलाने जैसे संकेतों के अलावा झूठ बोलते वक्त कुछ लोगों की शारीरिक गति में भी बदलाव आता है. किसी काम को करने में हड़बड़ाहट या जल्दबाजी दिखाना या सुस्त हो जाना भी इस बात का संकेत हो सकता है कि जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं वह झूठ बोल रहा है.


4. जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह सामने वाले से कुछ छिपाने की चेष्टा कर रहा होता है. ऐसे में शरीर में अचानक ही कुछ ऐसी हरकतें या बदलाव होने लगता है जो आम तौर पर नहीं होता. यह भी झूठ पकड़ने का एक संकेत है.


ये भी पढ़ें- गरुड़ पुराण की मानें तो इन 7 चीजों को सिर्फ देख लेने से मिलता है पुण्य


5. अगर किसी व्यक्ति को झूठ बोलने की आदत नहीं है, वह हमेशा ऐसा नहीं करता तो आप महसूस करेंगे झूठ बोलते वक्त उस व्यक्ति की वाणी में हिचकिचाहट होगी या फिर बोली में हड़बड़ाहट भी हो सकती है.


6,. झूठ बोलने वाला व्यक्ति अक्सर सामने वाले से नजरें चुराने की कोशिश करता है, उसकी आंखें झुकी हुई होती हैं या फिर वह बात करते वक्त इधर-उधर देखने लगता है. 


7. व्यक्ति का चेहरा भी बात करते समय कई तरह के संकेत देता है और अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसके चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


देखें LIVE TV -