Vastu Tips: इन चीजों को घर में न रखें कभी, वरना हो जाएगा सर्वनाश
वास्तु (Vastu Shastra) के नियमों का पालन करने से घर में खुशहाली आती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. वहीं, कुछ लोग वास्तु का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से घर में दरिद्रता और रोगों का आगमन हो जाता है.
नई दिल्ली. मनुष्य के जीवन में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का विशेष महत्व होता है. मनुष्य का मंगल और अमंगल काफी हद तक वास्तु (Vastu) पर ही निर्भर करता है. माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के ऊपर वास्तु दोष (Vastu Dosh) होता है तो उसको जीवन में कई समस्याएं (Problems) घेर लेती हैं. वास्तु (Vastu) के नियम दिशाओं और सूर्य की किरणों पर आधारित होते हैं.
वास्तु के इन नियमों का पालन करने से आएगी खुशहाली
वास्तु (Vastu) के नियमों का पालन करने से घर में खुशहाली आती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. वहीं, कुछ लोग वास्तु का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से घर में दरिद्रता और रोगों का आगमन हो जाता है. जानिए वास्तु (Vastu Tips) से संबंधित कौन सी बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. इससे घर में धन की कमी नहीं होगी (Vastu Tips For Money).
यह भी पढ़ें- Mahabharat: ऐसे लोग हमेशा रहते हैं दुखी, इन्हें जीवनभर नहीं मिलती खुशी
टूटी चप्पल रखने से पैसों को हो जाएंगे मोहताज
वास्तु के अनुसार, घर में कभी भी टूटी हुई चप्पल नहीं रखनी चाहिए. घर में टूटी चप्पल (Broken Slippers) रखने से मनुष्य एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो जाता है. इसके अलावा घर के मुखिया को कभी टूटी हुई चप्पल नहीं पहननी चाहिए. अगर आपके घर में भी टूटी हुई चप्पल है तो उसे तुरंत घर से बाहर फेंक दें.
छत पर कबाड़ रखने से होती है धन हानि
कई लोग घर की छत (Roof) पर कबाड़ रख देते हैं. आपने भी छत पर कबाड़ रखा हुआ है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें. घर की छत पर कबाड़ रखने से घर में धन की हानि होती है और स्वास्थ्य से संबंधी परेशानियां भी होने लगती हैं.
यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2021: कब है महाशिवरात्रि? जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि
नदी में बहा दें देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां
घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति रखने से वास्तु दोष (Vastu Dosh) लगता है. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. अगर आपके घर में कोई खंडित मूर्ति हो तो उसे नदी में प्रवाहित कर दें.
चटके बर्तनों का न करें उपयोग
वास्तु के अनुसार, चटके बर्तनों में कुछ नहीं खाना चाहिए. कुछ लोग चटके बर्तनों में खाना खा लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके घर में बीमारी का वास हो सकता है. इसलिए चटके बर्तनों को तुरंत घर से बाहर कर दें.