Trending Photos
नई दिल्ली. कई लोगों का स्वभाव (Human Behaviour) ऐसा होता है कि वे आपको हमेशा दुखी (Sad) ही नजर आएंगे. वे आपसे जब भी मिलेंगे तो अपनी किस्मत को कोसेंगे या भगवान को भला-बुरा कहेंगे. इन लोगों का स्वभाव (Human Nature) ऐसा होता है कि इनके साथ अगर कोई खुशी की बात भी होती है तो ये उसमें भी दुख खोज ही लेते हैं. महाभारत (Mahabharat) में ऐसे लोगों के दुख के कई कारण बताए गए हैं.
महाभारत (Mahabharat) के पांचवे वेद में जीवन जीने की कला का वर्णन किया गया है, जिनको अपनाकर मनुष्य एक सुखी जीवन यापन कर सकता है. साथ ही महाभारत में मनुष्य के स्वभाव से जुड़े कुछ ऐसे दोष (Dosh) बताए गए हैं, जिनकी वजह से वह हमेशा दुखी (Sad) रहता है. महाभारत के अनुसार (Mahabharat Facts) जानिए स्वभाव के किन दोषों से ग्रसित मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Magh Maas 2021: 29 जनवरी से शुरू होगा माघ मास, दान-पुण्य का है विशेष महत्व
महाभारत (Mahabharat) में उल्लेख किया गया है कि जो मनुष्य दूसरों से ईर्ष्या करते हैं और दूसरों के सुख और तरक्की से जलते हैं, वे जीवन में हमेशा दुखी रहते हैं.
हमेशा क्रोध (Anger) में रहने वाला व्यक्ति हमेशा दुखी भी रहता है. ऐसे मनुष्य को किसी की भावनाओं (Feelings) की कोई कद्र नहीं होती है. इसकी वजह से एक दिन उसके सारे करीबी उससे दूर हो जाते हैं. साथ ही क्रोधी स्वभाव की वजह से वह कुछ न कुछ गलत कर बैठता है, जिसका पछतावा उसे जीवनभर रहता है.
कुछ लोगों के पास सब कुछ होता है लेकिन फिर भी उनके अंदर असंतोष (Dissatisfaction) की भावना बनी रहती है. ऐसे मनुष्य हमेशा दुखी (Sad) रहते हैं. किसी और मनुष्य की खुशी देखकर इनके मन में असंतोष की भावना बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi 2021: 31 जनवरी को है संकष्टी चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और व्रत विधि
कई लोगों को शक (Doubt) करने की बीमारी होती है. ऐसे मनुष्य किसी भी पर शक करने लगते हैं. साथ ही खुद को सही और दूसरे को गलत मानना इनके स्वभाव में शामिल हो जाता है. ऐसे मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं.
कई मनुष्यों को दूसरों की बुराई (Backbiting) करने की आदत होती है. इनको हर किसी की बुराई करने में बहुत आनंद प्राप्त होता है. ऐसे मनुष्यों की समाज में हमेशा आलोचना होती है. ये भी जीवन में हमेशा दुखी रहते हैं.