Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा का आधिकारिक ऐलान, 29 जून से होगी शुरुआत, जानें रेजिस्ट्रेशन की तारीख
Amarnath Yatra 2024 Start Date: भोलेनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी सामने आ गई है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून से होगी.
Amarnath Yatra 2024: भोलेनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी सामने आ गई है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून से होगी. इस दिन से शुरू हो कर अमरनाथ यात्रा सावन पूर्णिमा यानी 19 अगस्त तक चलेगी. इस बार यात्रा केवल 52 दिनों की ही होगी. यात्रा के लिए रेजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे. आइए जानते हैं.
कब से शुरू होंगे रेजिस्ट्रेशन? (Amarnath Yatra 2024 Registration)
आधिकारिक ऐलान के अनुसार अमरनाथ यात्रा का रेजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल यानी कल से शुरू हो जाएगा. बाबा बर्फानी के भक्त अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ पर जाकर पंजिकरण कर सकते हैं.
2 मार्गों से होती है अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा का आयोजन जम्मू कश्मीर सरकार और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के संयुक्त सहयोग से किया जाता है. हर साल अमरनाथ यात्रा 2 मार्गों से होती है. पहला मार्ग नुनवान-पहलगाम मार्ग जो 48 किलोमीटर लंबा है, दूसरा मार्ग बालटाल मार्ग है जो 14 किलोमीटर का छोटा और संकरा मार्ग है.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 7th Day: माता दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं मां कालरात्रि, चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन ऐसे करें पूजा
क्यों खास है अमरनाथ धाम?
अमरनाथ गुफा जम्मू-कश्मीर के लिद्दर वैली में अमरनाथ पर्वत पर स्थित है. ये जगह 12 हजार 756 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये एकमात्र ऐसा शिवलिंग है, जिसका निर्माण प्राकृतिक तरीके से होता है. ये शिवलिंग करीब 5000 वर्ष प्राचीन है. बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए करीब 35 से 48 किलोमीटर यात्रा करनी पड़ती है. हर साल लाखों भक्त अमरनाथ यात्रा करने आते हैं. इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी होती है जिस कारण से मंदिर को बहुत कम समय के लिए खोला जाता है.