जम्मू: इस वर्ष अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार सिर्फ 24 दिनों में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं. अधिकारियों ने पिछले 24 दिनों में कहा कि 3,01,818 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने कहा, यह संख्या 2015 में 59 दिन चली अमरनाथ यात्रा के दौरान दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से ज्यादा है. पुलिस ने कहा कि जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से 2,416 यात्रियों का एक जत्था गुरुवार को सुरक्षा सहित दो काफिलों में रवाना हुआ.


एक पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, इनमें से 893 यात्री बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 1,523 यात्री पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के अनुसार, कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है.


 



एसएएसबी के अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के दौरान 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दो स्वयंसेवियों और दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो चुकी है. जिनमें से 22 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, वहीं दो लोगों की मौत दुर्घटनाओं में हुई है. इस साल 17 जुलाई को शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा.