Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर धागे पर 14 गांठें बांध कर लें ये काम, नोटों से हरी-भरी रहेगी तिजोरी
Anant Chaturdashi Upay: हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन किए गए धागे के कुछ उपाय व्यक्ति की किस्मत चमका सकते हैं. बता दें कि इस बार 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जा रहा है.
Anant Chaturdashi Remedies: सनातन धर्म में हर तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज देशभर में अनंत चतुर्दशी का पर्व 28 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु को रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा है. इस दिन धागे से किए गए कुछ उपाय व्यक्ति की किस्मत बदलने की ताकत रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन किए गए धागे से जुड़े कुछ उपाय तिजोरी को नोटों से लबालब भरते हैं. साथ ही, व्यक्ति को जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती.
अनंत चतुर्दशी 2023 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार चतुर्दशी तिथि का आरंभ 27 सितंबर 2023 रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी और 28 सितंबर शाम 06 बजकर 49 मिनट पर तिथि का समापन होगा. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए अनंत चतुर्दशी का व्रत 28 सितंबर के दिन रखा जाएगा. बता दें कि अनंत चतुर्दशी पूजन मुहूर्त सुबह 6 बजकर 12 मिनट से प्रारंभ होगा और शाम 06 बजकर 49 मिनट तक पूजा की जा सकती है.
अनंत चतुर्दशी के दिन करें ये उपाय, होगा मां लक्ष्मी का आगमन
14 गांठ बांधकर करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनंत चतुर्दशी धागे का ये उपाय आपकी जेब को नोटों से भर सकता है. इस दिन एक रेशमी धागे पर 14 गांठे बांधें और इसके बाद विधि विधान से पूजा करें. फिर ऊं अनंताय नम: बीज मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें. इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. साथ ही, व्यक्ति के जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहेगी.
होगा नकारात्मकता का अंत
नेगिटिविटी को खत्म करने के लिए 14 जायफल पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें. इससे घर की नेगिटिविटी का अंत होगा और जीवन में सकारात्मकता का संचार तेजी से बढ़ेगा. इतना ही नहीं, इससे मन प्रसन्न होगा और व्यक्ति के मन में नए और अच्छे विचारों का संचार बढ़ेगा.
सत्यनारायण की पूजा
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन सत्यनारायण भगवान की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने का विधान है. इससे जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. इतना ही नहीं, भगवान विष्णु भक्तों पर आजीवन कृपा बरसाते हैं. मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.
लगाएं भगवान को भोग
घर में गुड़ से बने पकवान का भोग श्री हरि विष्णु को लगाना न भूलें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है. और इस दिन जीवन में आ रही समस्याओं का अंत होता है. वहीं, बीमारी में भी व्यक्ति को रोगों से राहत मिलती है. इसके सात ही, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के साथ ;ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' बीज मंत्र का जप करें. शास्त्रों में इस मंत्र को बहुत पाॉवरफुल माना गया है. कहते हैं कि इस मंत्र के जाप से धन-वैभव की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)