Astro Tips: ये हैं अचानक धन पाने के प्रभावी उपाय, करते ही बढ़ जाती है पैसों की आवक!
Astro Tips in Hindi: सुख-सुविधा पूर्ण जीवन जीने के लिए पर्याप्त धन का होना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी आय या तो बढ़ती नहीं है या बढ़ जाए तो घर में पैसा टिकता नहीं है.
Astro Tips for Money in Hindi: पैसों की तंगी, धन हानि, फिजूलखर्ची की समस्या होना आम बात है. अधिकांश लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. धन का सही तरीके से मैनेजमेंट न कर पाने के अलावा घर के दोष, कुंडली के दोष, बुरी आदतें भी पैसों की कमी के लिए जिम्मेदार होती हैं. ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो धन संबंधी समस्याओं को दूर करने में बेहद कारगर हैं. ये उपाय आय बढ़ाते हैं, बेवजह के खर्चों, धन हानि से बचाते हैं.
धन प्राप्ति के उपाय
ये उपाय रुपये-पैसों की किल्लत से बचाएंगे. धन हानि को रोकेंगे, साथ ही घर में धन की आवक को भी बढ़ाएंगे.
- यदि तमाम कोशिशों के बाद भी पैसे की तंगी खत्म कम न हो रही हो तो घर का मुखिया रोजाना सफेद चंदन का तिलक लगाए और घर के किचन में ही भोजन करे. इससे धन आने के नए रास्ते बनेंगे.
- धन प्राप्ति के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा होनी जरूरी है. इसके लिए अमावस्या की रात को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. साथ ही इसमें रूई की बाती की जगह लाल सूती धागे या कलावा का उपयोग करें. साथ ही घी में केसर के रेसे डाल दें. ऐसा दीपक जलाने से घर में धन की आवक बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: Weekly Tarot Horoscope: अगले 7 दिन तक इन लोगों पर मेहरबान रहेगी किस्मत! पढ़ें साप्ताहिक टैरो राशिफल
- धन की देवी मां लक्ष्मी को दक्षिणावर्ती शंख बेहद प्रिय है. इसे साक्षात मां लक्ष्मी का स्वरूप ही माना जाता है. यदि घर के खर्चे बेतरह बढ़ रहे हों और उन पर लगाम लगा पाना संभव न हो पा रहा हो तो गुरुवार को दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इससे बेवजह के खर्चों से राहत मिलेगी. साथ ही धन आने के रास्ते बनेंगे.
यह भी पढ़ें: Hast Rekha Shastra: हथेली में ऐसे बनता है राजयोग! मिलते हैं दुनिया के सारे सुख, जल्दी से ऐसे करें चेक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)