Hast Rekha Shastra: हथेली में ऐसे बनता है राजयोग! मिलते हैं दुनिया के सारे सुख, जल्‍दी से ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow11185202

Hast Rekha Shastra: हथेली में ऐसे बनता है राजयोग! मिलते हैं दुनिया के सारे सुख, जल्‍दी से ऐसे करें चेक

Palmistry in Hindi: हथेली में कुछ रेखाएं, आकृति, निशान ऐसे होते हैं जो राजयोग बनाते हैं. यह राजयोग जातक को दुनिया की तमाम सुख-सुविधाएं देते हैं. उन्‍हें अपार धन-दौलत दिलाते हैं. 

फाइल फोटो

Hatheli me Rajyog: हथेली से व्‍यक्ति के जीवन के हर पहलू के बारे में जाना जा सकता है. उसकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. उसके पास कितनी धन-दौलत रहेगी. उसकी सेहत कैसी रहेगी. इन सभी चीजों के बारे में हस्‍तरेखा शास्‍त्र की मदद से जाना जा सकता है. आज हम हथेली की कुछ ऐसी स्थितियों के बारे में जानते हैं, जिन्‍हें हस्‍तरेखा शास्‍त्र में बेहद शुभ माना गया है. ये स्थितियां राजयोग बनाती हैं. जिन जातकों के हाथ में ये राजयोग बनते हैं उन्‍हें अपने जीवन में तमाम सुख-सुविधाएं मिलती हैं. वे राजाओं जैसा जीवन जीते हैं. 

बेहद शुभ माने गए हैं ये निशान 

- जिन लोगों के हाथ में घोड़ा, घड़ा, चक्र, पेड़ या स्तंभ का निशान हो वे राजाओं जैसा जीवन जीते हैं. ये लोग जीवन में खूब धन-दौलत कमाते हैं. सारी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हैं. 

- हाथ में कमल, स्‍वास्तिक का निशान होना भी जातक पर मां लक्ष्‍मी की बेशुमार कृपा दिलाता है. ऐसे जातक अकूत संपत्ति के मालिक बनते हैं. 

- ऐसे जातक जिनके हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे पुण्‍य रेखा हो, वे भी बेहद सौभाग्‍यशाली होते हैं और राजसुख भोगते हैं. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बेहद ताकतवर है पंचमुखी दीपक का यह उपाय! सारे वास्‍तु दोष दूर कर रुपयों से भर देगा घर

- जिन लोगों के हाथ में शनि रेखा मणिबंध से मध्यमा उंगली तक जाए उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. ऐसे जातक बेहद कर्मठ और आलीशान जिंदगी जीने के शौकीन होते हैं. ये महंगी चीजें खरीदते हैं और खूब घूमते-फिरते हैं. 

- जिन लोगों के हाथ में त्रिशूल का निशान हो वे लोग भी खूब गौरवशाली जीवन जीते हैं. इन लोगों को समाज में खूब मान- सम्मान मिलता है. ये लोग राजनीति, धर्म या अध्‍यात्मिक क्षेत्र में जाएं तो ऊंचा मुकाम पाते हैं. 

- जिन लोगों की हथेली पर मछली का चिन्ह हो वे लोग भी बेहद सौभाग्‍यशाली होते हैं. ऐसे लोग बड़े बिजनेसमैन बनते हैं. देश-दुनिया में इनका कारोबार फैला होता है. ये लोग अपने उसूलों के साथ बिजनेस करते हैं और इस मामले में कोई समझौता नहीं करते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news