Trending Photos
Saptahik Tarot Rashifal 16 to 22 May 2022: मई महीने का तीसरा हफ्ता बहुत अहम है. इसकी शुरुआत सूर्य गोचर, चंद्र ग्रहण से हो रही है. इसके अलावा मंगल भी अपनी राशि बदलेगा. कायावल्ली हीलिंग सेंटर की फॉउंडर और टैरो रीडर आचार्या रणमीत कौर से जानते हैं कि यह सप्ताह किन राशि वालों को फायदा कराएगा और किन राशि वालों को नुकसान पहुंचाएगा.
मेष (Aries) : नाइन ऑफ कप्स संकेत करता है कि इस सप्ताह आप अत्यधिक भाग्यशाली अनुभव करेंगे. प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे और कार्यक्षेत्र में भी सफलता प्राप्त करेंगे. गुप्त धन प्राप्त होने की संभावना है परन्तु यात्रा करते हुए सावधान रहें.
वृषभ (Taurus) : सिक्स ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार के साथ संबंध घनिष्ठ होंगे. माइग्रेन के कारण कष्ट रहेगा. धार्मिक कार्यो में रूचि बढ़ेगी.
मिथुन (Gemini) : व्हील ऑफ फार्च्यून संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह भाग्य का विशेष समर्थन प्राप्त होगा. कहीं निवेश करने की योजना बना सकते हैं. इस सप्ताह अचानक अनेक परिवर्तन होते देखेंगे. किसी अतिथि से शुभ समाचार प्राप्त होगा. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें.
कर्क (Cancer) : नाइन ऑफ पेंटाकल्स संकेत करता है कि भूतकाल में किये गए अच्छे कार्यों का इस सप्ताह आपको पुरस्कार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में धन-लाभ होगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे, यदि अविवाहित हैं तो मन की बात कहने के लिए यह अच्छा समय है. पित्त-कफ के असंतुलन के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा.
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022: 80 साल बाद चंद्र ग्रहण पर दुर्लभ संयोग! इन राशि वालों को रहना होगा बेहद सतर्क
सिंह (Leo) : सेवन ऑफ वांड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह अपनी पूरी शक्ति आप अपने पद और प्रतिष्ठा को बचाने में लगा देंगे क्योंकि छिपे हुए शत्रु परेशान करने का भरसक प्रयास करेंगे. वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से विवाद संभव है. हृदय और पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
कन्या (Virgo) : द सन कार्ड संकेत करता है कि इस सप्ताह आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा जिससे आप कर्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. खर्चे अधिक बढ़ने के कारण चिंता होगी. परिवार से साथ समय व्यतीत करेंगे. वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्त होगा.
तुला (Libra) : फॉर ऑफ कप्स कार्ड संकेत करता है कि इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप अपनी सलाह के कारण उच्चाधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त करेंगे. वैवाहिक जीवन में उदासीनता अनुभव करेंगे. छोटी यात्रा के आसार हैं परन्तु स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. रक्तचाप और हृदय रोग की संभावना है.
वृश्चिक (Scorpio) : द मैजिशियन कार्ड संकेत करता है कि यह सप्ताह दिमागी व्यायाम करने और भविष्य की योजनाए बनाने के लिए उत्तम है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे. ननिहाल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा. कोई पुराना घाव फिर से ताजा होगा और भावनात्मक कष्ट देगा. पेट की समस्या रहेगी.
यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2022: चंद्र ग्रहण से पहले सूर्य का राशि परिवर्तन! किस पर गिरेगी गाज, किसकी होगी चांदी?
धनु (Sagittarius) : द लवर्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपके जीवन में प्रेम का प्रभाव रहेगा. पुरानी चली आ रही समस्याएं सुलझेंगी और आपके संबंध बेहतर होंगे. सप्ताह के मध्य में धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम संबंधी कर्म के लिए अच्छा समय है.
मकर (Capricorn) : स्ट्रेंथ कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में साहस और चतुराई की दम पर आप सफलता प्राप्त करेंगे. इस सप्ताह अपने अंतर्मन की बात सुनकर चलना बेहतर रहेगा. वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. निवेश की योजना बनाने के लिए अनुकूल समय है.
कुम्भ (Aquarius) : द टावर कार्ड संकेत करता है कि इस सप्ताह कोई बड़ा समाचार मिलने वाला है, जो आपको व्यथित कर देगा. क्रोध में अपना कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं. राजकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. यात्रा के दौरान चोट लगने की संभावना है सावधान रहें. इस सप्ताह आपका धर्म की ओर झुकाव बढ़ेगा.
मीन (Pisces) : सिक्स ऑफ कप्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपके बचपन की कोई याद अथवा व्यक्ति आपके मन को खुशियों से भर देगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी परन्तु घर की सजावट अथवा मरम्मत में खर्चा होगा. स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही पुरानी बीमारियों से कुछ रहत अनुभव करेंगे. परिवार से प्रेम और सहानुभूति प्राप्त कर प्रसन्न होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)